अजय देवगन की वजह से 'नाटू नाटू' ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड! कैसे? यह सुपरस्टार ने खुद किया खुलासा

Published : Mar 25, 2023, 12:11 PM IST
Ajay Devgn RRR

सार

इसी महीने की 13 तारीख को कैलिफोर्निया में हुई 95वीं एकेडमी अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान 'नाटू नाटू' गाने को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग चुना गया था। अजय देवगन का इस गाने में महज इतना योगदान था कि वे इस फिल्म में कैमियो करते नजर आए थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एसएस राजामौली (SS Rajamauli)  की फिल्म 'RRR' के गाने 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) ने हाल ही में बेस्ट ओरिजिनल सिंगर का अवॉर्ड अपने नाम किया। अजय देवगन (Ajay Devgn) भी फिल्म 'RRR' का हिस्सा थे, लेकिन वे ऑस्कर विनर गाने में कहीं नहीं थे। हालांकि, इसकी ऑस्कर विक्ट्री का क्रेडिट वे खुद लेते हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि खुद अजय देवगन ने कहा है। अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म 'भोला' (Bholaa) के प्रमोशन के लिए 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि 'नाटू नाटू' को ऑस्कर उन्हीं की वजह से मिला है।

अजय देवगन ने किया सबको हैरान

दरअसल, 'द कपिल शर्मा शो' का अजय देवगन स्पेशल एपिसोड इस वीकेंड टेलीकास्ट होगा। इससे पहले इसके प्रोमो सोशल मीडिया पर आ गए हैं, जिनमें अजय देवगन और कपिल शर्मा के बीच मजेदार बातचीत देखने को मिल रही है। कपिल ने अजय देवगन को याद दिलाते हुए कहा, "RRR के नाटू नाटू गाने को ऑस्कर मिला है। बहुत-बहुत बधाई। आप भी उस फिल्म का पार्ट रहे हैं।" इस पर अजय ने कहा, "RRR को ऑस्कर जो मिला है, वो मेरी वजह से मिला है।" उनका यह दावा सुनकर ना केवल कपिल शर्मा, बल्कि वहां मौजूद ऑडियंस भी हैरान रह गई।

अजय देवगन ने बताई वजह

अजय का दावा सुनकर कपिल ने उनसे पूछा, "कैसे?" तो उन्होंने जवाब दिया, "अगर मैंने उसमें नाच दिया होता तो क्या होता?" यह सुनकर कपिल शर्मा और ऑडियंस की हंसी फूट पड़ी। गौरतलब है कि 13 मार्च को लॉस एंजेलिस के कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में हुई ऑस्कर सेरेमनी में 'नाटू नाटू' को बेस्ट ओरिजिनल सिंगर का अवॉर्ड मिला था। यह गाना राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) पर पिक्चराइज है। गाने के बोल चंद्राबोस ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत एम.एम. कीरावानी का है। इसे आवाज राहुल सिप्लिगंज और काल भैरव ने दी है।

30 मार्च को रिलीज हो रही भोला

अजय देवगन ने 'RRR' में कैमियो किया था और यह उनकी पहली तेलुगु फिल्म थी। बात उनकी आने वाली फिल्म 'भोला' की करें तो यह 30 मार्च को रिलीज हो रही है। अजय देवगन के निर्देशन में बनी 'भोला' 1999 में रिलीज हुई सुपरहिट तमिल फिल्म 'कैथी' की हिंदी रीमेक है, जिसमें कार्थी लीड रोल में थे। भोला में अजय देवगन के अलावा तब्बू, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, विनीत कुमार और गजराज राव जैसे स्टार्स की भी अहम भूमिका है।

और पढ़ें…

राखी सावंत ने रखा पहला रोजा, VIDEO देख भड़के लोग बोले- नवरात्रि पर भी ध्यान दे लो बहन

करीना कपूर ने क्यों की 10 साल बड़े सैफ अली खान से शादी, एक्ट्रेस ने 10 साल बाद बताई असली वजह

गहरे गले वाली ड्रेस में पूनम पांडे ने दिखाए क्लीवेज, ऊप्स मोमेंट की शिकार एक्ट्रेस को देख इंटरनेट यूजर्स ने लिए मजे

जब अदनान सामी ने ली भारत की नागरिकता तो ऐसा था पाकिस्तान का रिएक्शन, 7 साल बाद सिंगर ने किया खुलासा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं The Raja Saab प्रभास की 7 हीरोइन, 5वीं को पहचानना मुश्किल
Thalapathy Vijay की जन नायगन ही नहीं ये 4 फिल्में भी रही विवादित, एक पर खूब मचा बवाल