सार
राखी सावंत आदिल दुर्रानी से शादी कर इस्लाम अपना चुकी हैं और उन्होंने रमजान शुरू होते ही रोजा रखना शुरू कर दिया है। राखी ने सोशल मीडिया पर अपने पहले रोजे के अनुभव के बारे में बताया है, जिसके चलते वे ट्रोल हो रही हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. राखी सावंत (Rakhi Sawant) जो भी करती हैं, लगभग वही विवादित हो जाता है। उनके वीडियो फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं और वे इंटरनेट यूजर्स के निशाने पर आ जाती हैं। ताजा मामला उनकी उस पोस्ट का, जिसमें उन्होंने रोजा रखने की घोषणा की है। जी हां, रमजान शुरू होते ही राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी की है, जिसमें वे गुजाबी रंग का हिजाब पहने हुए हैं और अपने पहले रोजा का अनुभव साझा कर रही हैं। हालांकि, इस वीडियो की वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
वीडियो में यह कह रहीं राखी सावंत
राखी ने वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "मेरा पहला रोजा।" वीडियो में राखी कह रही हैं, "सलाम वालेकुम सभी को। आज मेरा पहला रोजा है। और आप यकीन मानिए 4 बजे सहरी होने के बाद मुझे बिल्कुल भी कोई भूख-मूख नहीं लग रही है। और मैंने नमाज पढ़ रही हूं। मैं दुआ कर रही हूं।अंदर से इतना सुकून महसूस हो रहा है मुझे और अभी सीख रही हूं।"
इंटरनेट यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट
राखी का वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा है, "नवरात्रि पर भी ध्यान दे लो बहन, वो भी चल रही है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "कभी-कभी नवरात्रि के टाइम भी उपवास कीजिए दीदी।" हालांकि, कई इंटरनेट यूजर्स राखी की हौसलाअफजाई कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, "मुबारक माशाअल्लाह। अल्लाह आपकी दुआ कबूल करे और आपको सुकून और खुशहाली दे।"एक अन्य यूजर का कमेंट है, "मुबारक हो पहला रोजा मुबारक हो। आप स्ट्रॉन्ग हैं। अल्लाह आप पर मेहरबान हो।"
जेल में बंद हैं राखी सावंत के हसबैंड
राखी सावंत ने इसी साल यह खुलासा कर सबको चौंका दिया था कि उन्होंने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से निकाह कर लिया है। राखी के मुताबिक़, उन्होंने निकाह के लिए धर्म परिवर्तन किया है और इस्लाम अपनाते हुए अपना नाम फातिमा रख लिया है। हालांकि, बाद में उन्होंने आदिल पर घरेलू हिंसा का केस कराया, जिसके चलते वे जेल में बंद हैं।
और पढ़ें…
करीना कपूर ने क्यों की 10 साल बड़े सैफ अली खान से शादी, एक्ट्रेस ने 10 साल बाद बताई असली वजह
जब अदनान सामी ने ली भारत की नागरिकता तो ऐसा था पाकिस्तान का रिएक्शन, 7 साल बाद सिंगर ने किया खुलासा