सुपरस्टार अजीत कुमार के पिता का निधन, 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

सार

अजीत कुमार के पिता सुब्रह्मण्यम प्रसाद कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। शुक्रवार को उनके निधन की खबर सामने आते ही थाला के फैन्स के बीच शोक की लहर दौड़ गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. तमिल फिल्मों के सुपरस्टार अजीत कुमार (Ajith Kumar)  के पिता सुब्रह्मण्यम प्रसाद का निधन हो गया है। वे 84 साल के थे। उन्होंने 24 मार्च यानी शुक्रवार को चेन्नई में अंतिम सांस ली। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रसाद उम्र संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे। प्रसाद के निधन पर अजीत कुमार के फैन्स और फ्रेंड्स सोशल मीडिया के जरिए शोक व्यक्त कर रहे हैं। थाला के नाम से पॉपुलर अजीत के फैन्स उन्हें स्ट्रॉन्ग रहने के लिए कह रहे हैं।

अजीत कुमार के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पी. सुब्रह्मण्यम कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन के बाद अजीत कुमार के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रसाद का अंतिम संस्कार चेन्नई के बसंत नगर स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा।

फैन्स और फ्रेंड्स के बीच छाई शोक की लहर

अजीत कुमार के फैन्स, फ्रेंड्स और कलीग्स ने उनके पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मसलन एक्ट्रेस साक्षी अग्रवाल ने लिखा है, "अजीत कुमार सर और उनके परिवार के लिए मेरी दिली संवेदना। भगवान उन्हें इस क्षति से उबरने की हिम्मत दे।" एक फैन ने लिखा है, "अजीत कुमार सर स्ट्रॉन्ग रहिए।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "अजीत कुमार सर और उनके फैमिली मेंबर्स के लिए मेरी ओर से गहन संवेदना।"

अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए प्रसाद

अजीत कुमार के पिता पी. सुब्रह्मण्यम मलयाली थे और केरल के पलक्कड़ से ताल्लुक रखते थे। उन्होंने मालिनी से शादी की थी, जो कोलकाता के सिंधी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। 1 मई 1971 को कपल के यहां अजीत कुमार का जन्म हुआ था, जो उनके दूसरे बेटे हैं। अजीत के दो भाई हैं, जिनमें से अनूप कुमार इन्वेस्टर हैं और अनिल कुमार मद्रास आईआईटी से ग्रैजुएशन कर एंटरप्रेन्योर बन गए। सुब्रह्मण्यम अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं।

अजीत कुमार की आने वाली फिल्म

बात अजीत कुमार की करें तो वे हाल ही में परिवार के साथ घूमने दुबई गए थे। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थीं, जिसमें उन्हें पत्नी शालिनी और दोनों बच्चों अनुष्का और अद्वैत के साथ देखा जा सकता था। वर्क फ्रंट की बात करें तो अजीत को पिछली बार तमिल फिल्म 'Thunivu' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सक्सेफुल रही थी। उनकी आने वाली फिल्मों में AK 62 शामिल है, जिसे मागिज़ थिरूमेनी डायरेक्टर कर रहे हैं।

और पढ़ें…

कहने को बॉलीवुड की क्वीन, लेकिन 33 में से 20 फ़िल्में फ्लॉप और डिजास्टर, 11 तो 10 करोड़ भी नहीं कमा सकीं

सलमान खान धमकी मामले में मुंबई पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, जानिए आखिर कहां से आया था उन्हें ईमेल

एयरपोर्ट पर मुंह छुपाए दिखे शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, VIRAL VIDEO देख लोग बोले- कांड ही ऐसा किया है

क्या जान से मारने की धमकी मिलने के बाद कोलकाता में शो करेंगे सलमान खान? सामने आई बड़ी अपडेट

Share this article
click me!

Latest Videos

'संभल, ज्ञानवापी, मथुरा की मस्जिदें...' Waqf Act पर फिर बरसे Asaduddin Owaisi , BJP पर साधा निशाना
'ममता बनर्जी उक्सा रहीं…' West Bengal CM Mamata Banerjee पर BJP नेता Shazia Ilmi का निशाना