- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कहने को बॉलीवुड की क्वीन, लेकिन 33 में से 20 फ़िल्में फ्लॉप और डिजास्टर, 11 तो 10 करोड़ भी नहीं कमा सकीं
कहने को बॉलीवुड की क्वीन, लेकिन 33 में से 20 फ़िल्में फ्लॉप और डिजास्टर, 11 तो 10 करोड़ भी नहीं कमा सकीं
एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनोट 36 साल की हो गई हैं। 23 मार्च 1987 को हिमाचल प्रदेश के मंडी के भाम्बला गांव में जन्मी कंगना 2006 से फिल्मों में एक्टिव हैं। अब तक 33 बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। अपने दम पर उन्होंने सिर्फ एक ब्लॉकबस्टर दी है।

कंगना ने अपने दम पर जो ब्लॉकबस्टर फिल्म दी, वह सिर्फ 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' है। इसके अलावा उनकी एक और ब्लॉकबस्टर है और वह है 'कृष 3', लेकिन इसका क्रेडिट ऋतिक रोशन को जाता है।
कंगना की हिट फिल्मों में 'गैंगस्टर : अ लव स्टोरी', 'लाइफ इन अ मेट्रो', 'राज़ : द मिस्ट्री कंटीन्यू', 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई', 'तनु वेड्स मनु' और क्वीन' शामिल हैं। बाकी कुछ एवरेज फिल्मों (फैशन, डबल धमाल, शूटआउट एट वडाला और मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झांसी) को छोड़कर ज्यादातर फ़िल्में या तो डिजास्टर साबित हुईं या फिर फ्लॉप रहीं।
कंगना की फ्लॉप फिल्मों में 'वो लम्हे', 'साका लाका बूम बूम', 'काइट्स', 'नो प्रॉब्लम', 'रास्काल्स', 'रिवॉल्वर रानी', 'कट्टी बट्टी', 'सिमरन', 'जजमेंटल है क्या' और 'पंगा' शामिल हैं।
जबकि उनके खाते में डिजास्टर फिल्मों का अम्बार लगा हुआ है। इनमें 'वादा रहा', 'नॉक आउट', 'गेम', 'मिलें ना मिलें हम', 'तेज़', 'रज्जो', 'उंगली', 'आई लव एनवाय', 'रंगून' और 'थलाइवी' शामिल हैं।
कंगना रनोट की 11 फ़िल्में ऐसी हैं, जो 10 करोड़ रुपए के आंकड़े तक को नहीं छू पाई हैं। इनमें 'वो लम्हे' (6.80 करोड़ रुपए), 'साका लाका बूम बूम' (6.77 करोड़ रुपए), 'वादा रहा' (80 लाख रुपए), 'नॉक आउट' (6.24 करोड़ रुपए), 'गेम' ( 7.40 करोड़ रुपए), 'मिलें ना मिलें हम' (70 लाख रुपए), 'रज्जो' (87 लाख रुपए), 'रिवॉल्वर रानी' (8.89 करोड़ रुपए), 'आई लव एन वाय' (1.19 करोड़ रुपए), 'थलाइवी' (1.91 करोड़ रुपए) और 'धाकड़' (2.30 करोड़ रुपए) शामिल हैं।
और पढ़ें…
सलमान खान धमकी मामले में मुंबई पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, जानिए आखिर कहां से आया था उन्हें ईमेल
क्या जान से मारने की धमकी मिलने के बाद कोलकाता में शो करेंगे सलमान खान? सामने आई बड़ी अपडेट
शादी के दो साल बाद ही पति से तलाक ले रहीं राम चरण की बहन! ऐसे सामने आई उनके बिगाड़ की बात
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।