- Home
- Entertianment
- Bollywood
- कहने को बॉलीवुड की क्वीन, लेकिन 33 में से 20 फ़िल्में फ्लॉप और डिजास्टर, 11 तो 10 करोड़ भी नहीं कमा सकीं
कहने को बॉलीवुड की क्वीन, लेकिन 33 में से 20 फ़िल्में फ्लॉप और डिजास्टर, 11 तो 10 करोड़ भी नहीं कमा सकीं
- FB
- TW
- Linkdin
कंगना ने अपने दम पर जो ब्लॉकबस्टर फिल्म दी, वह सिर्फ 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' है। इसके अलावा उनकी एक और ब्लॉकबस्टर है और वह है 'कृष 3', लेकिन इसका क्रेडिट ऋतिक रोशन को जाता है।
कंगना की हिट फिल्मों में 'गैंगस्टर : अ लव स्टोरी', 'लाइफ इन अ मेट्रो', 'राज़ : द मिस्ट्री कंटीन्यू', 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई', 'तनु वेड्स मनु' और क्वीन' शामिल हैं। बाकी कुछ एवरेज फिल्मों (फैशन, डबल धमाल, शूटआउट एट वडाला और मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झांसी) को छोड़कर ज्यादातर फ़िल्में या तो डिजास्टर साबित हुईं या फिर फ्लॉप रहीं।
कंगना की फ्लॉप फिल्मों में 'वो लम्हे', 'साका लाका बूम बूम', 'काइट्स', 'नो प्रॉब्लम', 'रास्काल्स', 'रिवॉल्वर रानी', 'कट्टी बट्टी', 'सिमरन', 'जजमेंटल है क्या' और 'पंगा' शामिल हैं।
जबकि उनके खाते में डिजास्टर फिल्मों का अम्बार लगा हुआ है। इनमें 'वादा रहा', 'नॉक आउट', 'गेम', 'मिलें ना मिलें हम', 'तेज़', 'रज्जो', 'उंगली', 'आई लव एनवाय', 'रंगून' और 'थलाइवी' शामिल हैं।
कंगना रनोट की 11 फ़िल्में ऐसी हैं, जो 10 करोड़ रुपए के आंकड़े तक को नहीं छू पाई हैं। इनमें 'वो लम्हे' (6.80 करोड़ रुपए), 'साका लाका बूम बूम' (6.77 करोड़ रुपए), 'वादा रहा' (80 लाख रुपए), 'नॉक आउट' (6.24 करोड़ रुपए), 'गेम' ( 7.40 करोड़ रुपए), 'मिलें ना मिलें हम' (70 लाख रुपए), 'रज्जो' (87 लाख रुपए), 'रिवॉल्वर रानी' (8.89 करोड़ रुपए), 'आई लव एन वाय' (1.19 करोड़ रुपए), 'थलाइवी' (1.91 करोड़ रुपए) और 'धाकड़' (2.30 करोड़ रुपए) शामिल हैं।
और पढ़ें…
सलमान खान धमकी मामले में मुंबई पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, जानिए आखिर कहां से आया था उन्हें ईमेल
क्या जान से मारने की धमकी मिलने के बाद कोलकाता में शो करेंगे सलमान खान? सामने आई बड़ी अपडेट
शादी के दो साल बाद ही पति से तलाक ले रहीं राम चरण की बहन! ऐसे सामने आई उनके बिगाड़ की बात