450 Cr की Pushpa 2 के एक्शन सीक्वेंस इस सिटी में होंगे शूट, खूंखार विलेन से भिड़ते दिखेंगे अल्लू अर्जुन

साउथ स्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी फिल्म पुष्पा 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म की शूटिंग जारी है और इसी बीच खबर आई कि फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग बेंगलुरु में होगी। इस शूट में इस बार फिल्म का खूंखार विलेन भी शूटिंग में शामिल होगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा: द रूल (Pushpa: The Rule) को लेकर बिग अपडेट सामने आ रही है। खबरों की मानें को फिल्म के अगले शेड्यूल को बेंगलुरु में फिर से शुरू किया जा रहा है। इस बार इस शूट में फिल्म में खूंखार विलेन का किरदार निभाने वाले फहद फासिल (Fahadh Faasil) भी इसका हिस्सा होंगे। आपको खबर है कि फिल्म की शूटिंग बेंगलुरु में फिर से शुरू होने वाली है और इसकी तैयारियां भी करीब पूरी हो गई हैं। कहा जा रहा है कि बेंगलुरु शेड्यूल में दोनों स्टार्स फिल्म से जुड़े कुछ खास सीन्स को शूट करेंगे। हालांकि, मेकर्स ने अभी इस लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। बता दें कि फिल्म का बजट 450 करोड़ रुपए है। पुष्पा 2 इस साल यानी 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है।

Latest Videos

साईं पल्लवी का होगा खास किरदार

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 को लेकर एक अपडेट यह भी है कि फिल्म में साउथ एक्ट्रेस साईं पल्लवी खास किरदार निभाती नजर आएगी। निर्देशक सुकुमार ने कुछ महीने पहले पुष्पा: द रूल की शूटिंग शुरू की थी। अब, निर्माता बेंगलुरु में फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं। कथित तौर पर फहद फासिल भी अल्लू अर्जुन के साथ बेंगलुरु में शूटिंग का हिस्सा होंगे। बताया जा रहा है कि फहद फिल्म की शूटिंग के लिए पहले से ही बेंगलुरु में हैं। सुकुमार की फिल्म में अल्लू अर्जुन, फहद फासिल और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म इस साल के अंत में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। पहले भाग में जगदीश प्रताप बंडारी, सुनील, राव रमेश, धनंजय, अनसूया भारद्वाज और अजय घोष ने काम किया था।

अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर रिलीज होगा फिल्म का टीजर

ऐसी खबरें सामने आ रही है कि फिल्म पुष्पा 2 का टीजर अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर यानी अप्रैल में रिलीज किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो करीब 3 मिनट का टीजर अल्लू अर्जुन के 41वें जन्मदिन पर रिलीज करने की तैयारी मेकर्स द्वारा पूरी कर ली गई है। बता दें कि हाल ही में फिल्म की शूटिंग का एक शेड्यूल विशाखापट्टनम में पूरा किया गया है। कहा जा रहा है कि इस दौरान मूवी से जुड़े कई एक्शन सीन्स की शूटिंग की गई। फिल्म को वाय रवि शंकर और नवीन येमिनी द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है। इसके पहले पार्ट ने रिलीज के साथ ही जमकर गदर मचाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 350 करोड़ की कमाई की थी।

 

ये भी पढ़ें...

सबकुछ हो गया था फिक्स फिर कहां बिगड़ा गणित और बच्चन फैमिली की बहू नहीं बन पाई रानी मुखर्जी

FLOP प्रभास की 500 Cr की आदिपुरुष का अपडेट नहीं मिलने से बौखलाए लोग, मेकर्स से कर डाली ऐसी डिमांड

XXX Star आभा पॉल की SEXY अदाओं से क्या बोर हुए लोग, कुछ ने बुड्ढी का दिया टैग, एक बोल- सन्यास ले लो

Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...