आखिर क्यों काम वाली बाई के पैर छूती हैं रश्मिका मंदाना, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

Published : Mar 24, 2023, 03:31 PM ISTUpdated : Mar 24, 2023, 03:32 PM IST
Rashmika Mandanna

सार

पुष्पा : द राइज की श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) दिखने में जितनी खूबसूरत हैं, उनका दिल भी उतना ही सुंदर है। यही वजह है कि रश्मिका अपने बड़े-बुजुर्गों के साथ ही घर में काम करने वाले लोगों के भी पैर छूती हैं। 

मुंबई। फिल्म पुष्पा : द राइज की श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) दिखने में जितनी खूबसूरत हैं, उनका दिल भी उतना ही सुंदर है। एक्ट्रेस जब भी अपने घर पर होती है अपने बड़े बुजुर्गों के पैर छूती है। इतना ही नहीं, रश्मिका अपने घर पर काम करने वाली बाई के भी पैर छूती हैं। इसका खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया है।

आखिर क्यों कामवाली बाई के पैर छूती है एक्ट्रेस?

रश्मिका मंदाना ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि जब भी वो अपने घर जाती हैं तो वहां काम करने वाली हेल्पर के पैर छूती हैं। इसके पीछे की वजह बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा- मैं इसलिए ऐसा करती हूं, ताकि किसी को ये न लगे कि उनके साथ कोई भेदभाव कर रहा है। मेरे लिए हर छोटी-बड़ी चीज बहुत मायने रखती है। जिंदगी में छोटी-छोटी चीजें करने से मन को बहुत खुशी मिलती है। रश्मिका ने आगे कहा- मैं घर पर सबके पैर छूती हूं, ताकि उन्हें सम्मान दे सकूं। फिर चाहे मेरे घरवाले हों, या हेल्पर। मैं किसी में कोई फर्क नहीं रखती, सबको बराबर इज्जत देती हूं।

 

 

गीता गोविंदम से मिली पहचान :

रश्मिका मंदाना ने करियर की शुरुआत 6 साल पहले 2016 में आई कन्नड़ फिल्म 'किरिक पार्टी' से की थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट साउथ एक्टर रक्षित शेट्टी नजर आए थे। हालांकि, रश्मिका को पहचान 2 साल बाद यानी 2018 में आई फिल्म 'गीता गोविंदम' से मिली। इस मूवी में उनके साथ विजय देवरकोंडा ने काम किया है।

इन फिल्मों में काम कर चुकीं रश्मिका :

रश्मिका (Rashmika Mandanna) मंदाना ने फिल्म मिशन मजनूं से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस मूवी में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आए। इसके अलावा रश्मिका मंदाना गुडबाय और पुष्पा 2 जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं। रश्मिका ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है। इनमें किरिक पार्टी, गीता गोविंदम, सरिलेरू नेक्केवरू, भीष्मा, अंजनी पुत्र, चमक, यजमान, डियर कॉमरेड, देवदास, पोगरू, सुल्तान, और पुष्पा द राइज शामिल हैं।

ये भी देखें : 

6 साल में 13 फिल्में कर चुकीं रश्मिका मंदाना के पास है इतने करोड़ की प्रॉपर्टी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी