एक्ट्रेस की खौफनाक आपबीतीः रात 9:30 बजे-ट्रेन में 3 लड़कियां और खिड़की से किस मांगता वो...

Published : Apr 18, 2025, 07:44 PM IST
मालविका मोहनन

सार

मालविका मोहनन ने ट्रेन में हुए एक डरावने अनुभव के बारे में बताया जब एक अजनबी ने खिड़की से किस मांगा। 19-20 साल की उम्र में हुई इस घटना ने उन्हें और उनकी सहेलियों को डरा दिया।

ट्टम पोल फिल्म से दुलकर सलमान के साथ डेब्यू करने वाली मालविका मोहनन आज साउथ इंडियन सिनेमा का जाना माना नाम हैं। हिंदी समेत कई भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी मालविका ने हाल ही में ट्रेन में हुए एक बुरे अनुभव के बारे में बताया। 

"एक बार मैं और मेरी दो सहेलियां लोकल ट्रेन से रात के करीब साढ़े नौ बजे वापस आ रही थीं। उस डिब्बे में हम तीनों के अलावा कोई नहीं था। मैं खिड़की के पास बैठी थी। तभी एक आदमी खिड़की के पास आया और ग्रिल से मुँह लगाकर किस मांगने लगा। हम तीनों डर के मारे जम सी गईं। उस समय हमारी उम्र 19-20 साल रही होगी। हमें समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें। हमें डर था कि अगर हमने कुछ कहा तो वो अंदर आ जाएगा। अगला स्टेशन भी 10 मिनट दूर था। हर लड़की के साथ कभी न कभी ऐसा होता है।" मालविका ने ये बातें हाउटरफ्लाइ नाम के एक हिंदी यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में बताईं। 

मालविका की अगली मलयालम फिल्म 'हृदयपूर्वम' में मोहनलाल हीरो हैं। सत्यन अंतिक्काड़ इसके डायरेक्टर हैं। काफी समय बाद सत्यन और मोहनलाल साथ काम कर रहे हैं, इसलिए दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। मालविका की पिछली फिल्म तमिल फिल्म 'तंगलान' थी। 

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी