कौन थे 51 साल के मलयालम एक्टर कलाभवन नवास, जो होटल के रूम में मृत पाए गए

Published : Aug 02, 2025, 07:35 AM ISTUpdated : Aug 02, 2025, 07:53 AM IST
malayalam actor kalabhavan navas found dead in hotel room suffered cardiac arrest

सार

Malayalam Actor Kalabhavan Navas Dead: मलयामल एक्टर कलाभवन नवास का निधन हो गया है। उन्हें बेहोशी की हालत में होटल के रूम में पाया गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बार फिर बुरी खबर सुनने को मिल रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो मलयालम एक्टर और मिमिक्री आर्टिस्ट कलाभवन नवास शुक्रवार शाम कोच्चि के चोट्टानिकारा स्थित एक होटल में मृत पाए गए। वे 51 साल के थे। खबरों की मानें तो ये घटना तब सामने आई जब होटल स्टाफ ने उन्हें बेहोशी की हालत में पाया। उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि वे किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान होटल में ठहरे थे।

मलयालम एक्टर कलाभवन नवास के बारे में

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस को संदेह है कि कलाभवन नवास की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है। कलाभवन का पोस्टमार्टम शनिवार को कलामस्सेरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जाएगा ताकि मौत के कारणों की पुष्टि हो सके। उसके बाद बॉडी को उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल कलाभवन का शव चोट्टानिकारा स्थित एसडी टाटा अस्पताल में रखा गया है। बताया जा रहा है कि वे होटल में मलयालम फिल्म प्रकम्बनम की शूटिंग के सिलसिले में ठहरे हुए थे। शुक्रवार शाम को उन्हें चेक-आउट करना था, लेकिन जब वे चेक-आउट के लिए रिसेप्शन पर नहीं पहुंचे, तो होटल स्टाफ उनके रूम में पहुंचा, जहां वे बेहोश पाए गए। पुलिस की मानें तो उनके कमरे में कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

मलयालम एक्टर कलाभवन नवास का वर्कफ्रंट

कलाभवन नवास ने करियर की शुरुआत 1995 में फिल्म चैथन्याम से की थी। वे जूनियर मैंड्रेक, अम्मा अम्मायम्मा, मीनाक्षी कल्याणम, मट्टुपेट्टी मचान, चंदामामा, माई डियर कराडी, वन मैन शो, वेट्टम, चट्टाम्बिनाडु, कोबरा, एबीसीडी, मायलंची मोनचुल्ला विदु,मेरा नाम सहित कई फिल्मों में नजर आए। फिल्मों के साथ उन्होंने कई टीवी सीरियलों में भी काम किया। वे एक बेहतरीन सिंगर भी थे। उनकी अपकमिंग फिल्म डिटेक्टिव उज्ज्वलन, टिकी टका और प्रकम्बनम हैं। उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो परिवार में पत्नी रेहाना नवास हैं, जो एक एक्ट्रेस है। कपल ने 2002 में शादी की थी और उनके तीन बच्चे-नाहरिन, रिहान और रिदवान हैं।

 

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 New Release Date: अब इस तारीख को आएगी NBK की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'अखंड 2'?
वो 6 फिल्में, जिन्होंने रजनीकांत को बनाया सुपरस्टार, सबने किया 100CR+ का बिजनेस