रजनीकांत के फैंस के लिए आई गुड न्यूज, इन शहरों के ऑफिसों ने की 'जेलर' की रिलीज के दिन छुट्टी की घोषणा

रजनीकांत के फैंस के लिए एक गुड न्यूज आई है। दरअसल 10 अगस्त को उनकी फिल्म 'जेलर' रिलीज होने वाली है। इस वजह से कई शहरों के ऑफिसों ने उस दिन छुट्टी की घोषणा कर दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'जेलर' का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से लोग इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए रजनीकांत लगभग 2 साल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। वहीं फैंस भी सुपरस्टार के नए अवतार को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इस बीच रजनीकांत के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है।

इन शहरों के ऑफिसेस में हुई छुट्टी

Latest Videos

दरअसल 10 अगस्त को 'जेलर' रिलीज हो रही है। इस वजह से चेन्नई और बेंगलुरु में कई ऑफिसों ने उस दिन कर्मचारियों के लिए छुट्टियों की घोषणा कर दी है। वहीं कुछ ऑफिसेस में कर्मचारियों को फ्री टिकट्स भी बांटे गए हैं। अब इस खबर को सुनकर फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ उठी है। आपको बता दें 'जेलर' का क्रेज देश से लेकर विदेश तक में भी पहुंच गया है। ऐसे में 'जेलर' को अच्छी स्क्रीन प्रेजेंस मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है, जो रजनीकांत के लिए एक शानदार शुरुआत होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने विदेशों में 10 करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग को पार कर लिया है।

फिल्म में जेलर का किरदार निभाते नजर आएंगे रजनीकांत

'जेलर' में धुआंधार एक्शन और जबरदस्त डायलॉग्स हैं। यह फिल्म एक्शन, ड्रामा, इमोशन, इमोशनल बैकग्राउंड, सस्पेंस और थ्रिल का मिक्शर है। इस फिल्म में रजनीकांत टाइगर मुथुवेल पांडियन नाम के जेलर का किरदार निभाते दिख रहे हैं, जो परिवार के लिए विनम्र और सिंपल है। लेकिन दुश्मनों के लिए किसी खूंखार टाइगर से कम नहीं हैं। फिल्म में जितना जबरदस्त रजनीकांत का स्वैग लग रहा है। उतने ही खतरनाक बॉलीवुड स्टार जैकी श्रॉफ लगे हैं, जो फिल्म में मेन विलेन के रोल में हैं। नेल्सन द्वारा निर्देशित जेलर में रजनीकांत, तमन्ना भाटिया, जैकी श्रॉफ और मोहनलाल लीड रोल में हैं।

और पढ़ें..

'खाने के पैसे नहीं थे, मीलों पैदल चलकर जाते..', शत्रुघ्न सिन्हा के स्ट्रगल के दिनों को याद कर फूट-फूट कर रो दिए लव सिन्हा

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal