एक्टर संग वैकेशन मनाने थाईलैंड गई थी पत्नी, हार्ट अटैक ने वहीं ले ली जान

Published : Aug 07, 2023, 11:27 AM ISTUpdated : Aug 07, 2023, 12:05 PM IST
Spandana Raghavendra Death

सार

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, विजय राघवेन्द्र की पत्नी स्पंदना का निधन उस वक्त हुआ, जब वे थाईलैंड में छुट्टियां मना रही थीं। लो ब्लड प्रेशर की वजह से उन्हें हार्ट अटैक आया था। उनकी डेड बॉडी मंगलवार को इंडिया पहुंचेगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कन्नड़ फिल्मों के पॉपुलर एक्टर विजय राघवेन्द्र की पत्नी स्पंदना राघवेन्द्र का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने हार्ट अटैक आया था। यह दुखद घटना उस वक्त घटी, जब कपल थाईलैंड में वैकेशन मना रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, स्पंदना को लो ब्लड प्रेशर की शिकायत थी, जो उनके हार्ट अटैक की वजह बना। स्पंदना की पार्थिव देह मंगलवार को थाईलैंड से इंडिया पहुंचेगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। स्पंदना अपने पीछे पति और बेटे को छोड़ गई हैं।

स्पंदना इसी महीने मनाने वाली थीं शादी की 16वीं सालगिरह

विजय राघवेन्द्र और स्पंदना राघवेन्द्र इसी महीने शादी की 16वीं सालगिरह मनाने वाले थे। लेकिन इसके कुछ दिन पहले ही उनके अचानक निधन ने खुशियों को मातम में बदल दिया है। स्पंदना की मातृभाषा तुलु थी और वे असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस बी के शिवराम की बेटी थीं। विजय और स्पंदना की शादी 26 अगस्त 2007 को हुई थी। उनका एक बेटा है, जिसका नाम शौर्य राघवेन्द्र है।

नेशनल फिल्म अवॉर्ड विजेता एक्टर हैं विजय राघवेन्द्र

विजय की बात करें तो वे प्रोड्यूसर एस ए चिन्ने गौड़ा और उनकी पत्नी जयम्मा के सबसे बड़े बेटे हैं। उनकी बुआ प्रवर्थम्मा राजकुमार भी पेशे से कन्नड़ फिल्मों की प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर हैं। विजय के छोटे भाई श्रीमुराली भी कन्नड़ फिल्मों के पॉपुलर एक्टर हैं। कन्नड़ फिल्मों के मशहूर एक्टर शिवा राजकुमार, राघवेन्द्र राजकुमार और पुनीत राजकुमार (अब दिवंगत) उनके कजिन हैं। विजय राघवेन्द्र ने 1982 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 'Chalisuva Modagalu' से कन्नड़ फिल्मों में कदम रखा था। उनका पहला लीड रोल फिल्म 'निनागागी' में दिखा था, जो 2002 में सिनेमाघरों में आई थी। 1994 में उन्हें फिल्म 'Kotreshi Kanasu' के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल अवॉर्ड मिला था।विजय 'बिग बॉस कन्नड़' के पहले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुके हैं और वे इस सीजन के विनर भी रहे थे। बताया जाता है कि उन्हें प्राइज मनी के रूप में 50 लाख रुपए की राशि दी गई थी।

और पढ़ें…

2 बीवियां, 6 बच्चे, 13 पोते-पोतियां, कुछ ऐसा है धर्मेन्द्र का परिवार

PREV

Recommended Stories

TV एक्ट्रेस का किडनैप? पति पर लगाए गंभीर आरोप
Thalapathy Vijay के करियर की सबसे लंबी फिल्म होगी जन नायगन, इतना है रनटाइम