बीमारी का इलाज कराने सामंथा ने उधार लिए 25 करोड़ रुपए? एक्ट्रेस ने बताई वायरल दावे की सच्चाई

Published : Aug 05, 2023, 06:24 PM ISTUpdated : Aug 05, 2023, 06:35 PM IST
Samantha Ruth Prabhu Myositis

सार

कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि सामंथा रुथ प्रभु ने मायोसिटिस का इलाज कराने के लिए एक तेलुगु स्टार से 25 करोड़ रुपए उधार लिए हैं। 36 साल की एक्ट्रेस ने इन ख़बरों के पीछे की सच्चाई उजागर की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने उन ख़बरों का खंडन किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि उन्होंने अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए 25 करोड़ रुपए उधार लिए हैं। दावा यह तक किया जा रहा था कि जिस शख्स से सामंथा ने पैसे उधार लिए हैं, वह तेलुगु फिल्मों का एक सुपरस्टार हैं। सामंथा ने ऐसा दावा करने वाली रिपोर्ट्स को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है और दावे पर आश्चर्य जताया है।

सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा?

सामंथा ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "मायोसिटिस के इलाज के लिए 25 करोड़ रुपए? किसी ने आपके साथ बहुत ही बेकार सौदा किया है। मैं बेहद खुश हूं कि मैं इस राशि का बेहद छोटा सा हिस्सा ही खर्च कर रही हूं। और मुझे नहीं लगता कि मैंने करियर में जो भी काम किया है, उसके लिए मुझे मामूली भुगतान किया गया है। इसलिए मैं अपना ध्यान खुद रख सकती हूं। शुक्रिया। मायोसिटिस ऐसी कंडीशन है, जिससे हजारों लोग जूझ रहे हैं। ट्रीटमेंट को लेकर जो जानकारी दी है, आइए उसके प्रति जिम्मेदार बनें।"

2022 में डिटेक्ट हुई थी सामंथा को 'मायोसिटिस

सामंथा रुथ प्रभु ऑटो इम्यून कंडीशन मायोसिटिस से जूझ रही हैं। उन्हें यह बीमारी 2022 में डिटेक्ट हुई है। हाल ही में ऐसी ख़बरें आई थीं कि उन्होंने अपने इलाज पर ढेर सारा पैसा खर्च किया है। एक टीवी चैनल ने तो यह दावा तक किया था कि सामंथा ने तेलुगु फिल्मों में काम करने वाले एक जाने-माने स्टार से 25 करोड़ रुपए उधार लिए हैं। हालांकि, ना तो चैनल ने इस एक्टर की पहचान उजागर की और ना ही सामंथा ने अपने बयान में इसके नाम का जिक्र किया है।

फिलहाल एक साल के ब्रेक पर हैं सामंथा

सामंथा रुथ प्रभु फिलहाल ब्रेक पर हैं। उन्होंने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'सिटाडेल' और फिल्म 'कुशी' की शूटिंग पूरी करने के बाद ब्रेक लिया है। कहा जा रहा है कि कम से कम एक साल के लिए उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया है। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि सामंथा रुथ इस ब्रेक में अपनी सेहत पर फोकस कर रही हैं और यूएस में अपनी ऑटो इम्यून कंडीशन मायोसिटिस का इलाज करा रही हैं

और पढ़ें…

काजोल की 12 सुपरहिट फ़िल्में, पति संग सिर्फ 3, इस एक्टर संग सबसे ज्यादा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 New Release Date: अब इस तारीख को आएगी NBK की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'अखंड 2'?
वो 6 फिल्में, जिन्होंने रजनीकांत को बनाया सुपरस्टार, सबने किया 100CR+ का बिजनेस