Mirai Day 1 Collection: तेजा सज्जा ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, 'मिराय' ने की 'हनुमान' से दमदार ओपनिंग!

Published : Sep 13, 2025, 08:20 AM IST
Mirai Day 1 Collection

सार

Mirai Box Office की पहली दिन की कमाई 12 करोड़ तक पहुंची, जिससे Teja Sajja ने हनुमान के अपने ही रिकॉर्ड को टक्कर दी है। Karthik Gattamneni निर्देशित फिल्म को दर्शकों से भरपूर माउथ पब्लिसिटी और क्रिटिक्स की प्रशंसा मिली है।

Teja Sajja New Movie: तेजा सज्जा स्टारर हालिया रिलीज फिल्म 'मिराय: सुपर योद्धा' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग मिली है। फिल्म की पहले दिन की कमाई उनकी पिछली फिल्म 'हनुमान' के ओपनिंग कलेक्शन (पेड प्रीव्यू को हटाकर) से भी ज्यादा रही है। कार्तिक गट्टमनेनी के निर्देशन में बनी यह तेलुगु फिल्म 12 सितम्बर को थिएटर्स में रिलीज हुई है और क्रिटिक्स ने इसकी जमकर सराहना की है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म को भर-भर कर माउथ पब्लिसिटी मिल रही है। यही वजह है कि रात के शोज में इसकी ऑक्यूपेंसी सुबह के शोज के मुकाबले 3 गुना से भी ज्यादा रही। फिल्म थिएटर्स में तेलुगु के साथ-साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, मराठी और बंगाली में भी उपलब्ध है। मॉर्निंग शोज में फिल्म की ऑक्यूपेंसी 5.55% थी, जो रात के शोज में बढ़कर 17% हो गई।

'मिराय' ने पहले दिन कितनी कमाई की?

ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, शुक्रवार को 'मिराय : सुपर योद्धा' ने लगभग 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। अगर तेजा सज्जा की पिछली फिल्म 'हनुमान' से इसकी तुलना करें तो इसने उसके मुकाबले लगभग 4 करोड़ रुपए ज्यादा कमाए हैं। 2024 में रिलीज हुई 'हनुमान' ने पहले शुक्रवार को 8.05करोड़ रुपए की कमाई की थी। हालांकि, Hanu-Man का रिलीज से एक दिन पहले पेड प्रीव्यू रखा गया था, जिससे फिल्म ने 4.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और इसके ओपनिंग कलेक्शन को 12.2 करोड़ रुपए कंसीडर किया जाता है।

इसे भी पढ़ें : 8 फ़िल्में, 6 वेब सीरीज रिलीज, इस शुक्रवार थिएटर से OTT तक आए ये 14 नए प्रोजेक्ट

तेजा सज्जा की 5 सबसे बड़ी ओपनर फ़िल्में

नं.फिल्मरिलीज का सालओपनिंग कलेक्शन
1हनुमान202412.2 करोड़ रुपए (पेड प्रीव्यू के कलेक्शन को मिलाकर)
2मिराय202512 करोड़ रुपए
3ओह बेबी20192.50 करोड़ रुपए
4ज़ोंबी रेडी20211.51 करोड़ रुपए
5इश्क20210.22 करोड़ रुपए

तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराय' का बजट कितना है?

रिपोर्ट्स की मानें तो तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराय' का निर्माण लगभग 60 करोड़ रुपए में हुआ है। इस हिसाब से देखें तो पहले दिन फिल्म ने 20 फीसदी रकम रिकवर कर ली है। फिल्म के प्रोड्यूसर कृति प्रसाद और टीजी विश्व प्रसाद हैं। उन्होंने इस फिल्म को पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनाया है। हिंदी बेल्ट में इस फिल्म को करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने किया है।'मिराय' में तेजा सज्जा के अलावा मांचू मनो, रितिका नायक, श्रिया सरन, जयराम, जगपति बाबू, राजेन्द्रनाथ जुत्शी, पवन चोपड़ा और तंजा केलर जैसे कलाकारों का भी अहम् रोल है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Akshaye Khanna फिर बने खूंखार विलेन, अब साउथ की इस फिल्म में मचाएंगे तबाही!
Akhanda 2 Release के लिए नंदमुरी बालकृष्ण ने चुकाई बड़ी कीमत, ऐसे फाइनल हुई नई तारीख!