
मोहनलाल मलयालम फिल्मों के अक्षय कुमार की तरह हैं, जिनकी एक ही साल में कई फ़िल्में रिलीज होती हैं। लेकिन अब इस सुपरस्टार के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया है। वे अब तक के पहले और इकलौते ऐसे मलयालम स्टार साबित हुए हैं, जिनकी फिल्मों ने एक ही साल में बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है। यह रिकॉर्ड उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'ह्रदयपूर्वम' (Hridayapoorvam) की कमाई के साथ बना है, जो 12 दिन से बॉक्स ऑफिस पर चल रही है। इस फिल्म ने 11 दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 62.22 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।
दरअसल, 'हृदयपूर्वम' मोहनलाल की इस साल की तीसरी मलयालम फिल्म है। इससे पहले वे इसी साल एल 2 : एम्पुरान (L2 : Empuraan) और 'थुडारम' (Thudarum) में दिखाई दे चुके हैं। कोइमोइ डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक़, 27 मार्च 2025 को रिलीज हुई 'एल 2 : एम्पुरान' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 268.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसी तरह 25 अप्रैल 2025 को थिएटर्स में आई 'थुडारम' ने दुनियाभर में 237.76 करोड़ रुपए की कमाई की। तीनों फिल्मों की कमाई को मिलाने के बाद मोहनलाल की इस साल की फिल्मों का ग्लोबल कलेक्शन 567.63 करोड़ रुपए हो गया है।
इसे भी पढ़ें : 5 करोड़ में बनी वो इकलौती इंडियन फिल्म, जिसे सीन टू सीन कॉपी कर चीन ने कूटे थे 1759 CR
मोहनलाल की फिल्म 'एल 2 : एम्पुरान' ने दुनियाभर में 268.05 करोड़ रुपए की कमाई की। यह वो आंकड़ा है, जिसे इससे पहले कोई और मलयालम फिल्म नहीं छू पाई है। दूसरे शब्दों में कहें तो 'एल 2 : एम्पुरान' मलयालम सिनेमा की अब तक की सबसे कमाऊ फिल्म बनी है। इसके अलावा मॉलीवुड की पहली 250 करोड़ी फिल्म का रिकॉर्ड भी 'एल 2 : एम्पुरान' के नाम ही रहा।
मोहनलाल की अगली फिल्म Vrusshabha है, जिसे नंद किशोर ने निर्देशित किया है। यह एपिक एक्शन ड्रामा 16 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी। इसके अलावा चर्चा है कि मोहनलाल अपने बेटे प्रणव की अगली फिल्म 'Bha. Bha. Ba' (Bhayam, Bhakthi, Bahumanam) में गेस्ट अपीयरेंस देंगे। यह फिल्म भी इसी साल आ सकती है। 2026 में उन्हें 'दृश्यम 3', 'पेट्रियट' और 'राम' जैसी फिल्मों में देखा जा सकता है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।