
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) की अपकमिंग फिल्म थंडेल (Thandel) का टीजर शनिवार को रिलीज किया गया। सामने आया फिल्म का 2.11 मिनट के टीजर वीडियो काफी धमाकेदार है। इस तमिल फिल्म की झलक देखकर कईयों को सनी देओल की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) याद आ रही है। दरअसल, नागा चैतन्य की यह फिल्म भी गदर 2 की तरह भारत-पाकिस्तान पर बनी है। फिल्म का टीजर देख फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर चंदू मोंडेती (Chandoo Mondeti) है। फिलहाल मूवी की रिलीज डेट रिवील नहीं की गई है।
क्या है नागा चैतन्य की फिल्म थंडेल के टीजर में
डायरेक्टर चंदू मोंडेती की फिल्म थंडेल के टीजर की शुरुआत में दिखाया है कि समुंदर में नाव दिखाई दे रही है और जैसे-जैसे नाव करीब आती है उसमें एक शख्स खड़ा दिख रहा है। ये शख्स समुंदर में चाल फेंकता है और उसके चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है और नागा चैतन्य का चेहरा दिखाई देता है। फिल्म में नागा मछुआरे का रोल प्ले कर रहे हैं। टीजर में दिखाया कि नागा चैतन्य भारत के समुंदर को पार कर पाकिस्तान पहुंच जाते हैं और उन्हें वहां की सरकार गिरफ्तार कर लेती है। नागा को इसके बाद कराची की जेल में दिखाया गया है। टीजर के एक सीन में उन्हें भारत माता की जय.. कहते भी सुना जा सकता है। टीजर का यह सीन काफी इम्प्रेसिव है, जिसे देखने के बाद किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं। टीजर के आखिर में फिल्म की लीड हीरोइन साई पल्लवी की झलक भी देखने को मिल रही है। साई भी समुंदर किनारे में पानी में खेलती नजर आ रही है। फिल्म थंडेल के टीजर को देखने के बाद लोग इसकी तुलना गदर 2 से कर रहे हैं।
आमिर खान की फिल्म से किया नागा चैतन्य ने हिंदी डेब्यू
आपको बता दें कि नागा चैतन्य ने 2022 में आमिर खान की फिल्म लालसिंह चड्ढा से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि, फिल्म में उनका ज्यादा रोल नहीं था। बता दें कि करीना कपूर के साथ वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। फिल्म का सोशल मीडिया पर जमकर बायकॉट किया गया था, जिसकी वजह से इसे देखने दर्शक सिनेमाघरों तक नहीं पहुंचे।
ये भी पढ़ें...
कौन है रियल BOX OFFICE किंग, जिसकी लगातार 7 फिल्मों ने कमाए 200 CR+
आमिर खान के बेटी-दामाद में कौन ज्यादा अमीर, जानें दोनों की संपत्ति
2024 का सबसे बड़ा क्लैश, BO पर भिड़ेंगे 2 सुपरस्टार, कौन पड़ेगा भारी