क्या इस बॉलीवुड हसीना संग नई फिल्म में इश्क फरमाएंगे KGF स्टार यश, जानें कब होगी रिलीज

Published : Jan 04, 2024, 03:28 PM IST
KGF 2 Star Yash Upcoming Film Toxic

सार

KGF 2 Star Yash Upcoming Film Toxic. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक को लेकर एक जबरदस्त अपडेट सामने आई है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में वे बॉलीवुड हसीना करीना कपूर के साथ नजर आ सकते है। फिल्म के करीना से बातचीत जारी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार यश (Yash) ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक (Toxic) की घोषणा की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर फिल्म से जुड़ा अपना धमाकेदार लुक रिवील किया था। फिल्म को लेकर अब एक धांसू अपडेट सामने आया है। इंडिया टूडे की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म टॉक्सिक के लिए यश के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) को लेने की प्लानिंग चल रही है। खबर है कि केजीएफ स्टार यश की फिल्म के मेकर्स करीना से मूवी को लेकर बात कर रहे हैं। अगर सबकुछ ठीक रहा तो करीना इस फिल्म से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू कर सकती हैं।

बिग मूवी है यश की Toxic

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर गीतू मोहनदास की यश वाली फिल्म Toxic एक बिग फिल्म कही जा रही है। यह फिल्म एक्शन-थ्रिलर से भरपूर होगी। कहा तो यह भी जा रहा है कि फिल्म में पहले कभी ना दिखने वाले एक्शन सीक्वेंस होंगे। हाल ही में यश ने फिल्म से फर्स्ट लुक शेयर कर लिखा था- आप जिसे खोज रहे हैं वो आपको ही ढूंढ रहा है-रूमी। सबके के लिए एक परी कथा #TOXIC। बता दें कि यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यश से फैन्स इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।

साउथ स्टार यश की KGF 3

साउथ स्टार यश की केजीएफ सीरीज की आई दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर किया। 2022 में आई केजीएफ 2 ने तो दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब इसके तीसरे पार्ट का इंतजार है। हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील एक इंटरव्यू में बताया था कि केजीएफ 3 पर काम चल रहा है और स्क्रिप्ट पहले ही तैयार हो चुकी है। केजीएफ का तीसरा पार्ट एक जबरदस्त गैंगस्टर ड्रामा होगी। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू हो सकती है।

ये भी पढ़ें...

1000 CR के शो जैसा होगा प्रभास की SALAAR का सीक्वल, मेकर्स ने बताई डेट

8KM दौड़ शादी करने आया दूल्हा, देखते ही आमिर की बेटी ने दिया ऐसा ऑर्डर

2024 में 9 मूवी तोड़ेगी कमाई के रिकॉर्ड, दावा हर एक कमाएगी 1-1 हजार Cr

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी