जहरीली चीज खाने से 2 बच्चों ने खोए 13 पशु, मदद के लिए आगे आए 3 साउथ स्टार्स

Published : Jan 02, 2024, 02:39 PM IST
malayalam actors help young farmers

सार

Malayalam Actors Help Young Farmers. साउथ एक्टर जयराम ने उन बच्चों के घर पहुंचकर 5 लाख रुपए की मदद, जिनके करीब 13 पशुओं की जहरीली चीज खाने के बाद मौत हो गई। जयराम के साथ ममूटी और पृथ्वीराज सुकामरन भी मदद के लिए आगे आए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सामने आ रही जानकारी की मानें तो वेलियामट्टम में सोमवार को कथित तौर पर सूखे टैपिओका (कासवा नाम के एक पेड़ की जड़) के छिलके खाने से एक युवा किसान मैथ्यू बेनी के 13 मवेशियों की मौत हो गई। मवेशी दो बच्चों जॉर्ज (18) और मैथ्यू (15) के थे। वहीं, उनके 5 पशुओं की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। जानकारी मिलते ही मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के 3 स्टार्स जयराम (Jayaram), पृथ्वीराज (Prithviraj) और ममूटी (Mammootty) भी इन बच्चों की मदद करने के लिए आगे आए है। वहीं, पंचायत पदाधिकारियों ने कहा कि पंचायत की ओर से किसानों को मिलने वाले सभी लाभ उन्हें दिए जाएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो यह बच्चों ने सर्वश्रेष्ठ बाल डेयरी किसान का राज्य पुरस्कार जीत चुके हैं।

मलयामल स्टार्स ने की आर्थिक मदद

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर जयराम बच्चों की आर्थिक मदद करने पहुंचे। उन्होंने दोनों बच्चों को 5 लाख रुपए का चेक दिया। वहीं,जयराम ने यह भी कहा कि ममूटी ने 1 लाख रुपए और पृथ्वीराज सुकुमारन ने युवा किसानों को 2 लाख रुपए देने का वादा किया है। खबर है कि ये दोनों मंगलवार शाम एक स्पेशल मैसेंजर के जरिए बच्चों को पैसे सौंप देंगे। बता दें कि जयराम ने नई फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए रखी गई धनराशि बच्चों को सौंपी। जयराम ने कहा कि उन्होंने भी ऐसी स्थिति का अनुभव किया है। उनकी गायों की मौत भी इसी तरह हुई थी। जयराम ने कहा कि गायों के मरने पर वो और उनकी पत्नी सबसे ज्यादा रोए थे।

केरल सरकार भी करेंगी इन बच्चों की मदद

इस बीच सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो केरल के पशुपालन और डेयरी विकास मंत्री चिंचू रानी और जल संसाधन मंत्री रोशी ऑगस्टीन ने मंगलवार सुबह इन बच्चों के घर का दौरा किया। मंत्री ने बताया कि किसानों को बीमा के साथ पांच गाय सौंपी जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि एक महीने तक भोजन भी फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा। इन बच्चों को मिल्मा आपातकालीन सहायता के रूप में 45,000 रुपए दिए जाएंगे। मंत्री ने बताया कि इस मामले को बुधवार को कैबिनेट बैठक में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैबिनेट की बैठक में आगे की सहायता पर निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि इन बच्चों की मदद करने के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

इस स्टार किड ने किया SRK संग डेब्यू, नहीं दी 1 HIT पर करोड़ों का मालिक

2024 के शुरुआत में साउथ का हल्ला, एकसाथ रिलीज किए 9 मूवी के 1st लुक

दावा: 1500 Cr बजट में बनेगी देश की सबसे महंगी मूवी, यह स्टार होगा हीरो

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 के NBK की 10 कमाऊ फिल्में, चार 100 करोड़ी-एक ने बजट से 5 गुना कमाए
Akhanda 2 Advance Booking: NBK की फिल्म का जबरदस्त क्रेज, एडवांस बुकिंग में बना रही रिकॉर्ड