हाथ में शराब का गिलास लिए राम गोपाल वर्मा ने लड़की संग ये क्या हरकत कर डाली? देखें VIDEO

वीडियो शेयर कर राम गोपाल वर्मा ने आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश को निशाने पर लिया है, जिन्होंने उनकी फिल्म ‘व्यूहम’ के खिलाफ कोर्ट में याचिका लगाई। इस याचिका की वजह से फिल्म की रिलीज डेट टल गई।

Gagan Gurjar | Published : Jan 1, 2024 1:36 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिग्गज फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें वे अपने साथ डांस कर रही एक लड़की के ऊपर शराब उड़ेलते नजर आ रहे हैं। खुद राम गोपाल वर्मा ने यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है और इसके जरिए आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश पर निशाना साधा है। रामू ने अपने ट्वीट में लिखा है, "मैं व्यूहम के ऊपर नारा लोकेश कीई जीत का जश्न मना रहा हूं। लेकिन मेरी जीत की पार्टी 100 गुना बड़ी है।"

 

Latest Videos

 

किसी नाइट क्लब का है राम गोपाल वर्मा का यह वीडियो

पहली नज़र में यह वीडियो किसी नाइट क्लब का दिखाई देता है। इसमें देखा जा सकता है कि राम गोपाल वर्मा ने व्हाइट शर्ट पहनी हुई है। वे एक लड़की के साथ डांस कर रहे हैं। इसी बीच राम गोपाल वर्मा अपने हाथ के गिलास की शराब उस लड़की के ऊपर उड़ेल देते हैं। इसके बाद भी वह लड़की उनके साथ डांस करती रही। वीडियो देखने के बाद लोगों राम गोपाल वर्मा से उनके साथ नजर आ रही लड़की के बारे में पूछा। इसका जवाब देने के लिए उन्होंने एक अन्य वीडियो शेयर किया है, जिसमें सिर्फ वह लड़की नजर आ रही हैं। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है, "जो लोग पूछ रहे हैं...उनके लिए यह लड़की स्टाज़ी है।

 

 

क्या है राम गोपाल वर्मा और नारा लोकेश का विवाद

दरअसल, नारा लोकेश ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'व्यूहम' को कोर्ट में घसीटा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यह फिल्म आंध्रप्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री वायएस जगनमोहन रेड्डी की जिंदगी पर बेस्ड है। यह फिल्म 29 दिसंबर को रिलीज होने वली थी। लेकिन गुरुवार रात तेलंगाना हाईकोर्ट ने सेंट्रल बोर्ड ओर फिल्म सर्टिफिकेशन यानी CBFC द्वारा फिल्म को मिले सेंसर सर्टिफिकेट को सस्पेंड कर दिया है। कोर्ट के मुताबिक़, यह सस्पेंशन तीन सप्ताह तक जारी रहेगा।

नारा लोकेश ने अपनी याचिका में यह दावा किया

नारा लोकेश ने कोर्ट में अपनी याचिका में दावा किया है कि फिल्म 'व्यूहम' में उनके पिता की छवि गलत तरीके से बताई गई है। उन्होंने इसे चंद्रबाबू नायडू को बदनाम करने की साजिश बताया है। नारा लोकेश ने फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर पर उनके पिता के मौलिक अधिकारों के उलंघन का आरोप लगाया है। उनका यह दावा भी है कि राम गोपाल वर्मा ने कई गलत फ़िल्में बनाई हैं और यह फिल्म उन्होंने वायएस जगनमोहन रेड्डी के समर्थन से बनाई है।बात व्यूहम की करें तो इस फिल्म में अजमल अमीर और मनसा राधाकृष्णन की मुख्य भूमिका है। फिल्म OTT पर रिलीज होने वाली थी।

और पढ़ें…

भारत में 2023 की फिल्मों ने कमाए 11000 CR+, यह इंडस्ट्री सब पर भारी

बॉलीवुड में गूंजेगी शहनाई, इस दिन यहां होगी इस पॉपुलर एक्ट्रेस की शादी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन