शोभिता और नाग चैतन्य के इंस्टा अकाउंट, दोनों की खबरें प्रकाशित करने वाले फैन पेज, हर जगह ट्रोलर्स का डेरा है। कुछ ट्रोलर्स ने उन्हें 'घरेलू ब्रेकर' तक कह दिया है।
नाग चैतन्य और शोभिता धूलिपाला ने शादी कर ली है। शोभिता एक अभिनेत्री और मॉडल हैं। जब से सामंथा रूथ प्रभु और नाग चैतन्य के रिश्ते में दरार की खबरें आई थीं, तभी से यह भी खबर थी कि नाग चैतन्य, शोभिता को डेट कर रहे हैं। यानी दोनों की दोस्ती नई नहीं थी। यही वजह है कि सामंथा और नाग चैतन्य के तलाक के बाद, यह खबर भी फैली कि इसकी वजह शोभिता हैं। अब दोनों ने शादी कर ली है। ट्रोल करने वालों को जैसे मौका मिल गया।
लेकिन ट्रोल किसे करते हैं? ट्रोल करने वालों को एक पीड़ित और एक अपराधी चाहिए होता है। पीड़ित के प्रति सहानुभूति जताने के नाम पर अपराधी को जमकर ट्रोल किया जाता है। इस मामले में शोभिता अपराधी हैं। क्योंकि वही तो सामंथा- नाग चैतन्य के रिश्ते को तोड़ने की जिम्मेदार हैं! सामंथा को नाग चैतन्य से दूर करके खुद उनके घर में जगह बनाने वाली डायन हैं ये! इन्हें विलेन कहने के लिए और क्या चाहिए? यही काफी नहीं है क्या? ट्रोल करने वालों के लिए तो मानो जश्न का माहौल है.
शोभिता और नाग चैतन्य के इंस्टा अकाउंट, दोनों की खबरें प्रकाशित करने वाले फैन पेज, हर जगह ट्रोलर्स का डेरा है। कुछ ट्रोलर्स ने उन्हें 'घरेलू ब्रेकर' तक कह दिया है। 'अब संतुष्टि मिली?' यह इन ट्रोलर्स का कॉमन टोन है। "तूने एक घर तोड़ा है, एक शादी तोड़ी है, दो लोगों को बर्बाद किया है'' ऐसा ही कुछ कहता है एक और ट्रोलर। "शोभिता से ज़्यादा खूबसूरत तो सामंथा है। पता नहीं नाग चैतन्य को क्या हो गया है?" यह है एक और ट्रोलर का सवाल। "तू हर शादीशुदा मर्द को फंसाने वाली लगती है" यह कहकर एक और ट्रोलर शोभिता पर निशाना साधता है.
लेकिन किसी ने भी नाग चैतन्य को ट्रोल नहीं किया! अगर किया भी तो बहुत कम लोगों ने। यानी लोगों को सबसे पहले कमी औरत में ही नज़र आती है। ज़्यादातर लोगों का मानना है कि सामंथा- नाग चैतन्य की शादी टूटने की वजह शोभिता ही हैं। क्यों नाग चैतन्य और सामंथा आपसी सहमति से अलग नहीं हो सकते? इसमें शोभिता की क्या भूमिका हो सकती है? क्या शादी टूटने की वजह नाग चैतन्य भी हो सकते हैं? ऐसे सवाल इन ट्रोलर्स को दिखाई ही नहीं देते। इन्हें तो बस एक आसान शिकार चाहिए होता है। और वो शिकार हैं शोभिता.
अब सामंथा भी अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं। सामंथा- नाग चैतन्य- शोभिता में से कोई भी बच्चा नहीं है, जो अपनी ज़िंदगी के फैसले खुद लेने में सक्षम हैं। हर रिश्ते के टूटने के पीछे कई कारण होते हैं और वो सिर्फ़ उस रिश्ते में रहने वालों को ही पता होते हैं। अगर यह बात इन ट्रोलर्स को समझ आ जाए तो बहुत है। लेकिन फिर भी सभी को निशाना बनाने के लिए औरत ही क्यों?
बता दें कि 2013 में फेमिना मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेकर शोभिता ने खिताब जीता था। इसके बाद उन्हें हिंदी फिल्मों में काम करने का मौका मिला। उन्होंने 2016 में हिंदी फिल्म 'रमन राघव 2.0' से बतौर अभिनेत्री डेब्यू किया था। मणिरत्नम द्वारा निर्देशित फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' में राजकुमारी वनाती की भूमिका निभाकर उन्होंने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।