नागार्जुन के घर फिर बजेगी शहनाई, इस दिन दूल्हा बनेगा छोटा बेटा, Wedding Details

Published : Jan 21, 2025, 08:11 AM IST
nagarjuna 2nd son akhil akkineni wedding details

सार

साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी 24 मार्च 2025 को जैनब रावदजी से शादी के बंधन में बंधेंगे। हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में भव्य समारोह की तैयारी शुरू।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडस्ट्री में एक बार फिर शहनाई बचने वाली है। कुछ महीने सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) के बड़े बेटे नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला शादी के बंधन में बंधे थे। अब खबर है कि उनका दूसरा बेटा शादी करने जा रहा है। शादी की डिटेल्स भी सामने आईं हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो नागार्जुन का दूसरा बेटा अखिल अक्किनेनी (Akhil Akkineni) 24 मार्च 2025 को ग्रैंड वेडिंग करेगा। बता दें कि उनकी शादी जैनब रावदजी (Zainab Ravadji) से होगी, जिनसे उन्होंने कुछ महीने पहले ही सगाई की थी। बताया तो यह गया था कि अखिल की शादी बड़े भाई नागा चैतन्य की शादी के दौरान ही होगी, हालांकि ऐसा नहीं हो पाया।

अक्किनेनी परिवार में शादी की तैयारी शुरू

नागार्जुन के घर दूसरे बेटे अखिल अक्किनेनी की शादी की तैयारियां शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि ये एक ग्रैंड वेडिंग होगी। अखिल और जैनब की शादी आधिकारिक तौर पर 24 मार्च 2025 को तय की गई है। शादी का ग्रैंड फंक्शन हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में हो सकता है, जो अक्किनेनी परिवार का ही है। शोभिता और नागा चैतन्य ने भी इसी जगह शादी की थी। वैसे, डेस्टिनेशन वेडिंग की भी चर्चा हो रही है। अगर ऐसा होता है तो उम्मीद की जा रही है कि कपल हैदराबाद में दोस्तों, परिवार और इंडस्ट्री के दिग्गजों के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित करेगा। अक्किनेनी परिवार ग्लैमरस इवेंट्स की मेजबानी के लिए जाना जाता है। इस शादी में टॉलीवुड के बड़े स्टार्स, बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां, बिजनेस लीडर, क्रिकेटर और राजनीतिक हस्तियां शामिल होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें...

25 साल पहले आई अपनी फिल्म को शाहरुख खान ने बताया था सबसे वाहियात!

अखिल अक्किनेनी का वर्कफ्रंट

बात नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी के वर्कफ्रंट की करें तो वो खास नहीं रहा है। अखिल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म सिसिंद्री से बतौर बाल कलाकार की थी। फिल्म अखिल से उन्होंने बतौर हीरो अपनी शुरुआत की थी। हालांकि, उन्होंने अपने करियर में ऐसी कोई फिल्म नहीं की जिसे याद रखा जा सके। बताया जा रहा है किवे कमबैक करने की जबरदस्त तैयारी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

2 पतियों से दूर इस लग्जीरियस घर में रहती है श्वेता तिवारी, 8 PHOTOS

40+ हीरोइनों का बिना मेकअप लुक, चौथी वाली को पहचानना सबसे मुश्किल

 

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 के लिए NBK ने ली हीरोइन से 37 गुना ज्यादा फीस! जानिए किसे कितने रुपए मिले
Dhurandhar Akshaye Khanna फिर बने खूंखार विलेन, अब साउथ की इस फिल्म में मचाएंगे तबाही!