First Wedding Photo: शादी के बंधन में बंधा नागार्जुन का बेटा, आशीर्वाद देने पहुंचे साउथ स्टार्स

Published : Jun 06, 2025, 12:13 PM ISTUpdated : Jun 06, 2025, 12:37 PM IST
nagarjuna son akhil akkineni wedding

सार

Nagarjuna Son Akhil Akkineni: साउथ एक्टर नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी की शादी शुक्रवार को हैदराबाद में पूरे रीति-रिवाज के साथ हुई। अखिल ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड जैनब रावजी से शादी की।

Nagarjuna Son Akhil Akkineni: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी (Akhil Akkineni) शुक्रवार यानी 6 जून को शादी के बंधन में बंधे। बता दें कि हैदराबाद में एक पारंपरिक समारोह में अखिल ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड जैनब रावजी (Zainab Ravdjee) से शादी की। उनकी पहली शादी की तस्वीरें सामने आई है। अखिल-जैनब की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी रही, जिसमें करीब रिश्तेदार और कुछ खास दोस्त शामिल हुए। वहीं, न्यूली मैरिड कपल को आशीवार्द देने कई साउथ सेलेब्स पहुंचे। राम चरण, चिरंजीवी से लेकर अन्य सेलेब्स भी शादी समारोह में नजर आए।

अखिल अक्किनेनी-जैनब रावजी की शादी की पहली फोटो

अखिल अक्किनेनी-जैनब रावजी हैदराबाद में एक सादे समारोह में शादी के बंधन में बंधे। कपल की शादी की पहली फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैन्स फोटो पर लाइक के साथ कमेंट्स भी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जल्दी ही फैमिली द्वारा कपल की शादी की ऑफिशियल फोटोज शेयर की जाएगी।

ये भी पढ़ें.. Housefull 5 में काम करने किसे मिली कितनी फीस, किसके हिस्से आई सबसे ज्यादा रकम

पेस्टल आइवरी साड़ी में खूबसूरत दिखी दुल्हन जैनब रावजी

दुल्हन बनी जैनब रावजी ने अपनी शादी में पेस्टर आइवी साड़ी कैरी की थी। इसके साथ उन्होंने हीरो हैवी हार, मांग टीका और हाथों में भर-भर चूडियां पहनी थी। वहीं, दूल्हा बने अखिल अक्किनेनी सफेद कुर्ता और धोती में क्लासिक और ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। बता दें कि 26 नवंबर, 2024 को सगाई करने से पहले दोनों ने एक-दूसरे को तीन साल तक डेट किया। बता दें कि गुरुवार रात को परिवार ने बारात का आयोजन किया था, जिसमें पिता नागार्जुन और भाई नागा चैतन्य ने जमकर डांस किया था।

कौन हैं जैनब रावजी जो बनी नागार्जुन की बहू ?

नागार्जुन की बहू जैनब रावजी जाने माने टॉप इंडस्ट्रियलिस्ट ज़ुल्फी रावजी की बेटी हैं। जैनब खुद एक आर्टिस्ट और एंटरप्रोन्योर हैं। वे हैदराबाद में पली-बढ़ी है, लेकिन अब मुंबई में रहती हैं। वे अपनी आर्ट एग्जीबिशन और अपने स्किनकेयर ब्रांड वन्सअपॉनदस्किन के लिए फेमस हैं। वहीं, अखिल अक्किनेनी के करियर की करें तो वो ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने कुछ ही फिल्मों में काम किया है। फिलहाल अखिल अपनी अपकमिंग फिल्म लेनिन को लेकर चर्चा में है। मुरली किशोर अब्बुरू द्वारा निर्देशित इस फिल्म में श्रीलीला लीड रोल में है। फिल्म इसी साल नवंबर में रिलीज हो सकी है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

प्रभास की The Raja Saab ने 3 दिन में मचाया तहलका, बना डाले 5 धुरंधर रिकॉर्ड
Mana Shankara Vara Prasad Garu: चिरंजीवी की नई फिल्म देखते फैन की मौत, सामने आया वीडियो