50 सेकेंड के लिए इस एक्ट्रेस ने वसूले 5 करोड़ फीस, डबल कर दिया फिल्म का चार्ज

साउथ इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार नयनतारा उम्र के साथ और भी ज़्यादा ग्लैमरस और सफल होती जा रही हैं। शादी और दो बच्चों के बाद भी उनकी फीस में बढ़ोतरी हो रही है और ब्रांड प्रमोशन से भी मोटी कमाई कर रही हैं।

उम्र बढ़ने के बावजूद, नयनतारा अपनी खूबसूरती को बरकरार रखे हुए हैं। इतना ही नहीं, यह सीनियर स्टार फीस के मामले में भी कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। कोलीवुड की लेडी सुपरस्टार नयनतारा। उम्र बढ़ने के साथ-साथ यह सीनियर ब्यूटी और भी ग्लैमरस होती जा रही हैं। शादी के बाद दो बच्चों की मां बनने के बाद भी इस स्टार की चमक कम नहीं हुई है। लगातार ऑफर मिल रहे हैं और फीस भी दोगुनी हो रही है। एक तरफ फिल्में, दूसरी तरफ बिजनेस और साथ ही ब्रांड प्रमोशन से यह स्टार खूब कमाई कर रही हैं। 

नयनतारा की कमाई आम नहीं है। बताया जा रहा है कि वह दूसरी हीरोइनों के मुकाबले दोगुना कमा रही हैं। कहा जा रहा है कि अब वह एक फिल्म के लिए 10 से 15 करोड़ रुपये फीस मांग रही हैं। इसके अलावा, वह ब्रांड प्रमोशन के लिए भी मोटी रकम वसूल रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक विज्ञापन किया है, जिसकी फीस चर्चा का विषय बनी हुई है। 

Latest Videos

 

पहले से ही कई ब्रांड्स को प्रमोट कर चुकीं नयनतारा ने हाल ही में टाटा स्काई के लिए एक विज्ञापन किया है। बताया जा रहा है कि लगभग 50 सेकंड के इस विज्ञापन के लिए नयनतारा ने 5 करोड़ रुपये तक फीस ली है। यह जानकर हर कोई हैरान है। लोग हैरान हैं कि आखिर नयन की इतनी डिमांड क्यों है, आखिर लोग उन्हें इतना क्यों भुगतान कर रहे हैं।

आमतौर पर हीरोइनों का करियर 30 साल की उम्र के बाद ढलान पर आ जाता है। 40 साल की उम्र तक ज्यादातर हीरोइनें गायब हो जाती हैं। कुछ हीरोइनें ही कैरेक्टर रोल करना शुरू कर देती हैं। लेकिन नयनतारा जैसी कुछ हीरोइनें अपनी फिटनेस और ग्लैमर को बरकरार रखते हुए आगे बढ़ रही हैं। इतना ही नहीं, अब वह मौजूदा स्टार हीरोइनों से भी ज्यादा फीस वसूल रही हैं। 

यश की फिल्म के लिए कितनी फीस लेंगी?  

सुपरस्टार नयनतारा फिलहाल तमिल में एक फिल्म में काम कर रही हैं। इस फिल्म के अलावा, नयन मलयालम में भी एक फिल्म कर रही हैं। यह सीनियर ब्यूटी इन दोनों फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही उन्हें एक और फिल्म का ऑफर मिला है। कहा जा रहा है कि उन्हें यह ऑफर कन्नड़ स्टार यश की फिल्म के लिए मिला है। 

आमतौर पर नयनतारा एक फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये फीस लेती हैं। लेकिन बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने मोटी रकम मांगी है। खबर है कि इस फिल्म में नयन यश की बहन का किरदार निभा रही हैं। हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई है यह तो पता नहीं, लेकिन कहा जा रहा है कि इस रोल के लिए उन्होंने 20 करोड़ रुपये फीस मांगी है। इससे यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि अभिनेत्री नयनतारा ने अपनी फीस दोगुनी कर दी है। 

हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि उन्हें इस फिल्म में लिया गया है या नहीं। लेकिन फिल्म में चाहे लीजिए या नहीं, नयनतारा की डिमांड में कोई कमी नहीं आई है। निर्माता उनके लिए लाइन लगाए खड़े हैं। उनकी डेट्स का इंतजार कर रहे हैं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इतनी उम्र के बाद भी इतनी डिमांड वाली अभिनेत्रियों में नयन सबसे आगे हैं। उनके बाद त्रिशा, सामंथा जैसी अभिनेत्रियाँ भी इसी श्रेणी में आती हैं। 

एंकर से लेडी सुपरस्टार 

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में लेडी सुपरस्टार के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाली नयनतारा मूल रूप से मलयाली हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक साधारण टीवी एंकर के तौर पर की थी और फिर फिल्मों में कदम रखा। लगातार हिट फिल्मों के साथ वह स्टार हीरोइन बन गईं। स्टार हीरो के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकीं नयनतारा ने साउथ सुपरस्टार का खिताब भी अपने नाम किया है।  

तमिल में सरथ कुमार के साथ अपनी पहली फिल्म करने वाली नयनतारा ने इसके बाद अजीत, रजनीकांत, विजय, विशाल, सिम्बू, सूर्या जैसे लगभग सभी स्टार हीरो के साथ काम किया और दर्शकों का दिल जीता। वहीं तेलुगु में उन्होंने चिरंजीवी, बालय्य, नागार्जुन, वेंकटेश, एनटीआर, प्रभास जैसे स्टार हीरो के साथ काम किया है। हालांकि, बतौर हीरोइन उन्हें तेलुगु और तमिल भाषा में पहचान फिल्म चंद्रमुखी से मिली। 

नयनतारा की एक आदत है। वह चाहे जितने बड़े स्टार के साथ फिल्म करें, चाहे कोई भी फिल्म करें, चाहे जितनी बड़ी फिल्म करें, वह कभी भी फिल्म के प्रमोशन के लिए नहीं जाती हैं। पता नहीं यह कोई सेंटीमेंट है या फिर मैं क्यों जाऊं जैसा अहंकार, लेकिन वह बहुत कम ही फिल्मों के प्रमोशन के लिए जाती हैं। वह केवल कुछ चुनिंदा फिल्मों के प्रमोशन के लिए ही जाती हैं। 

नयनतारा की प्रेम कहानी का दुखद अंत..

एक स्टार के तौर पर वह चाहे जितनी ऊंचाई पर पहुंच गई हों, लेकिन नयनतारा की निजी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव आए हैं। जब वह एक स्टार हीरोइन के तौर पर अपनी पहचान बना रही थीं, तब तमिल के रोमांटिक हीरो सिम्बू की वजह से वह चर्चा में आ गईं। सिम्बू के साथ उनका प्यार शादी तक पहुंचकर टूट गया। उनका और सिम्बू का रोमांस किसी से छिपा नहीं था। एक फिल्म में उनकी केमिस्ट्री और कुछ सीन्स ने लोगों को परेशान कर दिया था। 

कुछ कारणों से उनका रिश्ता टूट गया। इसके बाद कुछ समय तक अपनी फिल्मों पर ध्यान देने वाली नयनतारा को पहले से शादीशुदा स्टार कोरियोग्राफर प्रभुदेवा से प्यार हो गया। यह खबर भी देशभर में सनसनी बन गई। इतना ही नहीं, प्रभुदेवा की पत्नी ने केस-मुकदमा करके इस विवाद को सड़क पर ला दिया और नयन और प्रभुदेवा की बदनामी की। इसके बाद यह रिश्ता भी टूट गया। बाद में प्रभुदेवा ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया। 

 इसके बाद नयनतारा तीसरी बार प्यार में पड़ीं। उन्होंने खुद से काफी छोटे उम्र के यंग डायरेक्टर विग्नेश के साथ लगभग पांच साल तक रिलेशनशिप में रहने और लिव-इन करने के बाद शादी कर ली। अब उनकी शादी हो चुकी है और सरोगेसी के जरिए उनके दो बच्चे हैं। नयनतारा अब तक 75 फिल्मों में काम कर चुकी हैं। फिलहाल उनके पास अभी आधा दर्जन फिल्में हैं। नयन मोटी फीस भी वसूलती हैं। शादी के बाद भी उनकी डिमांड में कोई कमी नहीं आई है। 

बॉलीवुड में भी दिखाया अपना जलवा

साउथ में लेडी सुपरस्टार का खिताब अपने नाम करने वाली नयनतारा ने इसके बाद बॉलीवुड में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान में नजर आ चुकीं यह सीनियर ब्यूटी पिछले साल बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की फिल्म में नजर आई थीं और उन्होंने सनसनी मचा दी थी। इस फिल्म की सफलता के बाद उन्हें बॉलीवुड में भी कई ऑफर मिल रहे हैं।

 फिलहाल नयनतारा साउथ फिल्म इंडस्ट्री में व्यस्त हैं। इतना ही नहीं, नयनतारा के पास कई बिजनेस भी हैं। बताया जाता है कि उन्होंने दुबई में भी कुछ कंपनियों में निवेश किया है।  इतना ही नहीं, वह अपनी कमाई से शानदार जिंदगी जी रही हैं। वह अकेली ऐसी हीरोइन हैं जिनके पास खुद का चार्टर्ड प्लेन है। इतना ही नहीं, उनके गैराज में लग्जरी कारों का जखीरा है, हैदराबाद, चेन्नई, केरल में आलीशान बंगले हैं, वह अक्सर विदेश यात्राएं करती हैं। नयनतारा ने अपनी जिंदगी में चाहे जितने भी संघर्ष देखे हों, लेकिन आज वह खुशहाल जिंदगी जी रही हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh