रश्मिका मंदाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो कन्नड़ बोलने की कोशिश कर रही हैं. लोग उनके कन्नड़ उच्चारण का मज़ाक उड़ा रहे हैं.
रश्मिका मंदाना आज एक जानी-मानी पैन इंडिया स्टार हैं. 'पुष्पा' और 'एनिमल' जैसी फिल्मों ने उन्हें अपार लोकप्रियता दिलाई है. वो जल्द ही बॉलीवुड के सलमान खान के साथ भी स्क्रीन शेयर करती नज़र आएंगी. लेकिन हाल ही में उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो कन्नड़ बोलने की कोशिश कर रही हैं और लोग उनके कन्नड़ उच्चारण का मज़ाक उड़ा रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि उनका कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री छोड़ना ही अच्छा हुआ. रश्मिका ने पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि रक्षित शेट्टी की फिल्म 'किरिक पार्टी' के ऑडिशन से पहले उन्होंने कई फिल्मों के ऑडिशन दिए थे.
अब 'किरिक पार्टी' से पहले का उनका एक ऑडिशन वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो किस फिल्म के लिए है, इसका खुलासा इसी हफ्ते रिलीज़ होने वाली एक फिल्म से हुआ है. यह फिल्म 'गोपिलाओला' है जिसके लिए रश्मिका ने ऑडिशन दिया था.
रश्मिका ने यह ऑडिशन 19 साल की उम्र में दिया था. वीडियो में वो अपना नाम रश्मिका और हाइट 5.5 फीट बता रही हैं. लेकिन जब उन्हें डायलॉग बोलने को कहा जाता है तो वो कन्नड़ शब्दों का सही उच्चारण नहीं कर पाती हैं. कई लोग इस वीडियो को देखकर हंस रहे हैं. लेकिन सवाल यह है कि क्या किसी अभिनेत्री के पुराने ऑडिशन वीडियो को इस तरह सार्वजनिक करना सही है? क्या उनकी अनुमति के बिना ऐसा करना गलत नहीं है? हालांकि, कहा जा रहा है कि फिल्म की टीम अपने प्रचार के लिए इस वीडियो का इस्तेमाल कर रही है.
यह वीडियो 'गोपिलाओला' फिल्म की टीम ने रिलीज़ किया है. यह फिल्म 4 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म की शुरुआत निर्देशक आर. रवींद्र ने 2016 में की थी. तब वो नई अभिनेत्रियों की तलाश में थे. तभी रश्मिका ने आकर ऑडिशन दिया था. 'गोपिलाओला' के निर्देशक रवींद्र ने एक इंटरव्यू में बताया, 'हमने फिल्म की घोषणा की और नए कलाकारों की तलाश शुरू की. हमने हर जगह प्रचार किया. उस दौरान कुछ कलाकार आए, जिनमें रश्मिका मंदाना भी शामिल थीं. तब उन्हें कन्नड़ ठीक से बोलना नहीं आता था. हमने उनसे कहा कि आप अच्छा डांस करती हैं, आप अच्छी दिखती हैं, हम आपसे परफॉर्मेंस करवा सकते हैं. आप कन्नड़ थोड़ा सीख लीजिए. और हमने उन्हें थोड़ा समय दिया.'
आज भले ही रश्मिका एक पैन इंडिया स्टार हैं, लेकिन कन्नड़ लोगों के लिए वो अब भी उतनी ही हैं. यह वीडियो कन्नड़ लोगों के गुस्से को और भड़का सकता है.