नागबाबू के बयान से साफ है कि मेगा फैमिली ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है। चुनाव प्रचार खत्म होते ही, नागबाबू ने ट्वीट किया, 'जो हमारे साथ रहकर विरोधियों का काम करता है, वो अपना होकर भी पराया होता है.. और जो हमारे साथ खड़ा होता है, वो पराया होकर भी अपना होता है..' उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर छा गया।
माना जा रहा है कि नागबाबू ने ये ट्वीट अल्लू अर्जुन पर निशाना साधते हुए किया था। इससे बवाल मच गया। इसके बाद नागबाबू ने कुछ देर बाद ही अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। इसके बाद, निहारिका ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह उनका निजी मामला है। लेकिन वो ये नहीं कह सकीं कि उनके बीच सबकुछ ठीक है।
इस बीच, बनी वासु ने कहा कि जो हुआ सो हुआ, उम्मीद है कि जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। उन्होंने बहुत सोच-समझकर बयान दिया। विश्लेषकों का मानना है कि इन घटनाओं से साफ है कि विवाद सिर्फ पवन और बनी के बीच ही नहीं, बल्कि मेगा और अल्लू परिवार के बीच भी है।