KBC 16 में पूछा गया पवन कल्याण से जुड़ा यह सवाल, जवाब पर मिला 1.6 लाख

कौन बनेगा करोड़पति के 16वें सीजन में अभिनेता पवन कल्याण से जुड़ा एक सवाल पूछा गया, जिसका जवाब जानकर दर्शक हैरान रह गए। पवन कल्याण के फैंस के लिए यह जानना दिलचस्प होगा कि इस सवाल का जवाब क्या था और कंटेस्टेंट ने कितनी धनराशि जीती।
Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 14, 2024 11:52 AM IST
17

पवन (Pawan Kalyan) राजनीति में भी इतिहास रच चुके हैं. उनकी पार्टी से चुनाव लड़ने वाले हर उम्मीदवार ने भारी बहुमत से जीत हासिल की.  पवन का नाम देशभर में गूंज उठा.

27

इसी क्रम में प्रख्यात ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो (kaun banega crorepati) में पवन कल्याण से जुड़ा सवाल पूछा जाना खास रहा.


कौन बनेगा करोड़पति’ का 16वां सीजन चल रहा है. बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन इसके होस्ट हैं।

37

हाल ही में हुए एपिसोड में बिग बी ने एक कंटेस्टेंट से पवन से जुड़ा सवाल पूछा. ‘2024 जून में आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम का पदभार किस अभिनेता ने संभाला?’ ऐसा पूछा गया. 

47

कंटेस्टेंट ने इस सवाल के जवाब के लिए ‘ऑडियंस पोल’ ऑप्शन लेने का फैसला किया. ऑडियंस में 50 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने पवन कल्याण का नाम बताया.

इससे उन्होंने पवन का नाम कहकर लॉक कर दिया. यह सही जवाब होने पर कंटेस्टेंट ने रु.1.60 लाख जीतकर अगले सवाल पर चले गए।

57

पवन फिलहाल राजनीति में व्यस्त हैं, ऐसे में उनके फैंस उनकी फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं. ओजी, हरिहर वीरमल्लू, उस्ताद भगत सिंह फिल्मों की शूटिंग उन्हें पूरी करनी है.

67

पवन कल्याण से आने वाली फिल्मों में ‘उस्ताद भगत सिंह’ एक है. हरीश शंकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स कर रही है. इस फिल्म का एक शेड्यूल पहले ही पूरा हो चुका है.. पवन के राजनीति में व्यस्त होने के कारण यह फिल्म अस्थायी रूप से रुक गई थी.

मैत्री मूवीज ने स्पष्ट किया है कि कुछ हफ़्तों में इसकी शूटिंग फिर से शुरू होगी. उन्होंने बताया कि इस बारे में हाल ही में पवन से मुलाकात कर बातचीत हुई है. उन्होंने बताया कि दिसंबर, जनवरी तक शूटिंग पूरी करने की योजना है.

77

सामान्य और विधानसभा चुनावों के कारण इन फिल्मों की शूटिंग टाल दी गई थी. इन तीनों फिल्मों के पोस्टर और झलकियों को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. पवन ने हाल ही में खुद फिल्मों में अभिनय करने की घोषणा की है, जिससे उनके फैंस में खुशी की लहर है.

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos