Hari Hara Veera Mallu Teaser: एक्शन में पवन कल्याण, खूंखार दिखे बॉबी देओल, टीजर देख रोंगटे खड़े

Pawan Kalyan Hari Hara Veera Mallu Hindi Teaser. साउथ स्टार पवन कल्या की मोस्ट अवटेड फिल्म हरा हरी वीरा मालू का टीजर गुरुवार को रिलीज किया गया। 2 पार्ट में रिलीज हो रही फिल्म के टीजर के हिंदी में भी रिलीज किया गया है। मूवी साल के अंत में रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म हरा हरी वीरा मालू (Hari Hara Veera Mallu) का टीजर गुरुवार को रिलीज किया गया। मेकर्स ने फिल्म के टीजर को हिंदी में भी रिलीज किया, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। 1.37 मिनिट के टीजर में पवन कल्याण जबरदस्त एक्शन मोड में नजर आ रहे है। फिल्म में बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) भी अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे। टीजर में उनका खूंखार रूप देख रोंगटे खड़े हो गए। फिल्म के डायरेक्टर कृष जगरलामुडी और ज्योति कृष्णा है। इसे मेगा सूर्या प्रोडक्शन के बैनर तहत ए दयाकर राव द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। इसका संगीत एमएम कीरावनी ने तैयार किया है।

Latest Videos

क्या है Hari Hara Veera Mallu के टीजर में

फिल्म Hari Hara Veera Mallu के टीजर की शुरुआत में देखा जा सकता है कि लोग पलायन कर रहे हैं और सैनिक उनपर जुल्म ढा रहे हे। बैकग्राउंड में आवाज आती है- हमारी जान की कोई कीमत नहीं है पिताजी, ये हमपर जुल्म करके हमारी खून-पसीने की कमाई लूट रहे हैं। फिर आवाज सुनाई देती है- हर किसी को उसके ऊपर वाला लूटता है, हमारा सरदार हमें लूटता है तो गोलकोंडा का नवाब उसे लूटेगा और उस नवाब को दिल्ली का मुगल बादशाह। इसके बाद बॉबी देओल की एंट्री होती, जो काफी खूंखार नजर आ रहे हैं। बॉबी गुस्से में तलवार चलाते और लोगों का सिर कलम करते आते हैं। फिर डायलॉग सुनाई देता है- ये सभी लूटेरे जो हमारे ऊपर है उनको लूटने के लिए भगवान किसी न किसी को भेजेगा। इसके बाद होती है पवन कल्याण की धांसू एंट्री। एंट्री के साथ ही वे ताबड़तोड़ एक्शन करते और दुश्मनों की धुलाई करते नजर आते हैं।

Hari Hara Veera Mallu रिलीज डेट

पवन कल्याण की फिल्म Hari Hara Veera Mallu 2024 के अंत में रिलीज होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को 2 पार्ट में तैयार किया गया है। इसमें पवन कल्याण के साथ बॉबी देओल, निधि अग्रवाल, पुजिता पोन्नादा, नोरा फतेही, नरगिस फखरी, दलीप ताहिल लीड रोल में है। फिल्म 17वीं सदी के मुगल साम्राज्य पर आधारित है।

ये भी पढ़ें...

Anupamaa रूपाली गांगुली के पास है इतनी दौलत, 1 एपिसोड का लेती है 3 लाख

Allu Arjun की सबसे महंगी Pushpa 2, इससे पहले आई फिल्मों का जानें बजट

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस