Hari Hara Veera Mallu Teaser: एक्शन में पवन कल्याण, खूंखार दिखे बॉबी देओल, टीजर देख रोंगटे खड़े

Published : May 02, 2024, 10:22 AM IST
pawan kalyan film hari hara veera mallu hindi teaser out

सार

Pawan Kalyan Hari Hara Veera Mallu Hindi Teaser. साउथ स्टार पवन कल्या की मोस्ट अवटेड फिल्म हरा हरी वीरा मालू का टीजर गुरुवार को रिलीज किया गया। 2 पार्ट में रिलीज हो रही फिल्म के टीजर के हिंदी में भी रिलीज किया गया है। मूवी साल के अंत में रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म हरा हरी वीरा मालू (Hari Hara Veera Mallu) का टीजर गुरुवार को रिलीज किया गया। मेकर्स ने फिल्म के टीजर को हिंदी में भी रिलीज किया, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। 1.37 मिनिट के टीजर में पवन कल्याण जबरदस्त एक्शन मोड में नजर आ रहे है। फिल्म में बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) भी अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे। टीजर में उनका खूंखार रूप देख रोंगटे खड़े हो गए। फिल्म के डायरेक्टर कृष जगरलामुडी और ज्योति कृष्णा है। इसे मेगा सूर्या प्रोडक्शन के बैनर तहत ए दयाकर राव द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। इसका संगीत एमएम कीरावनी ने तैयार किया है।

क्या है Hari Hara Veera Mallu के टीजर में

फिल्म Hari Hara Veera Mallu के टीजर की शुरुआत में देखा जा सकता है कि लोग पलायन कर रहे हैं और सैनिक उनपर जुल्म ढा रहे हे। बैकग्राउंड में आवाज आती है- हमारी जान की कोई कीमत नहीं है पिताजी, ये हमपर जुल्म करके हमारी खून-पसीने की कमाई लूट रहे हैं। फिर आवाज सुनाई देती है- हर किसी को उसके ऊपर वाला लूटता है, हमारा सरदार हमें लूटता है तो गोलकोंडा का नवाब उसे लूटेगा और उस नवाब को दिल्ली का मुगल बादशाह। इसके बाद बॉबी देओल की एंट्री होती, जो काफी खूंखार नजर आ रहे हैं। बॉबी गुस्से में तलवार चलाते और लोगों का सिर कलम करते आते हैं। फिर डायलॉग सुनाई देता है- ये सभी लूटेरे जो हमारे ऊपर है उनको लूटने के लिए भगवान किसी न किसी को भेजेगा। इसके बाद होती है पवन कल्याण की धांसू एंट्री। एंट्री के साथ ही वे ताबड़तोड़ एक्शन करते और दुश्मनों की धुलाई करते नजर आते हैं।

Hari Hara Veera Mallu रिलीज डेट

पवन कल्याण की फिल्म Hari Hara Veera Mallu 2024 के अंत में रिलीज होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को 2 पार्ट में तैयार किया गया है। इसमें पवन कल्याण के साथ बॉबी देओल, निधि अग्रवाल, पुजिता पोन्नादा, नोरा फतेही, नरगिस फखरी, दलीप ताहिल लीड रोल में है। फिल्म 17वीं सदी के मुगल साम्राज्य पर आधारित है।

ये भी पढ़ें...

Anupamaa रूपाली गांगुली के पास है इतनी दौलत, 1 एपिसोड का लेती है 3 लाख

Allu Arjun की सबसे महंगी Pushpa 2, इससे पहले आई फिल्मों का जानें बजट

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी