बॉलीवुड का रीमेक बना पवन कल्याण ने खूब छापे नोट, इन 5 फिल्मों से मचाया धमाल

Published : Jul 04, 2025, 09:10 PM IST

Pawan Kalyan Bollywood Remake Films: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में पावर स्टार के नाम से फेमस पवन कल्याण की फिल्म हरि हरा वीर मल्लू का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। उनकी ये फिल्म इसी महीने की 24 तारीख को रिलीज हो रही है। 

PREV
17

पवन कल्याण हरि हरा वीर मल्लू के साथ लंबे समय बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। वे आखिरी बार 2023 में आई फिल्म ब्रो में नजर आए थे। फिलहाल पवन अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। 

27

पवन कल्याण की फिल्म हरि हरा वीर मल्लू 24 जुलाई को रिलीज हो रही है। इसी मौके पर आपको पवन की उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो बॉलीवुड मूवीज का रीमेक हैं।

37

1. अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म पिंक का रीमेक है तेलुगु मूवी वकील साब। फिल्म में पवन कल्याण ने अमिताभ बच्चन वाला किरदार निभाया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। 50 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने 137.65 करोड़ कमाए थे।

47

2. 2015 में आई पवन कल्याण और वेकंटेश डग्गुबाती की फिल्म गोपाला गोपाला, अक्षय कुमार की फिल्म ओ माय गॉड का रीमेक है। 12 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 88.1 करोड़ का बिजनेस किया था।

57

3. 2012 में आई पवन कल्याण की गब्बर सिंह, सलमान खान की फिल्म दबंग का रीमेक है। दबंग मूवी की तरह ही पवन की फिल्म भी ब्लॉकबस्टर रही। 30 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने 150 करोड़ का करोबार किया था।

67

4. 2011 में आई पवन कल्याण और तृषा कृष्णन की फिल्म तीन मार सैफ अली खान की फिल्म लव आजकल का रीमेक थी। ये फिल्म खास नहीं रही। 26 करोड़ के बजट में फिल्म ने 17 करोड़ कमाए थे।

77

5. 1999 में आई पवन कल्याण की फिल्म थम्मुडु आमिर खान और आयशा जुल्का की फिल्म जो जीता वहीं सिकंदर से इंस्पायर्ड थी। ये फिल्म हिट रही। 2 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने 9.46 करोड़ कमाए थे।

Read more Photos on

Recommended Stories