क्या FLOP प्रभास को बचाने Salaar के मेकर्स ने बनाया धांसू प्लान, KGF 2 के इस स्टार पर खेला दांव

Published : Aug 27, 2023, 01:19 PM ISTUpdated : Aug 27, 2023, 02:58 PM IST
prabhas film salaar

सार

Yash Cameo Confirmed In Prabhas Salaar. साउथ स्टार प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म सालार को लेकर चर्चा में हैं। अब खबर है कि इसमें केजीएफ 2 स्टार यश की एंट्री हो गई है। बताया जा रहा है कि फिल्म में यश का दमदार किरदार होगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) अपनी अपकमिंग फिल्म सालार (Salaar) को लेकर जमकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। फिल्म को लेकर आए दिन नए अपडेट्स आते रहते हैं। इसी बीच सालार को लेकर एक ऐसा अपडेट सामने आया है, जिससे फैन्स का उत्साह दोगुना हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सालार में केजीएफ 2 (KGF 2) स्टार यश (Yash) की एंट्री हो गई है और ये बात कन्फर्म है। बता दें कि प्रभास की सालार को डायरेक्टर प्रशांत नील करीब 300 करोड़ बजट में तैयार कर रहे है। इसमें प्रभास के साथ श्रुति हासन लीड रोल में हैं। फिल्म इसी साल 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

प्रभास ने 3 बैक-टू-बैक फ्लॉप मूवी

इस वक्त प्रभास की अपकमिंग फिल्म सालार पर हर किसी की नजर है। उनकी साहो, राधे श्याम और आदिपुरुष बैक-टू-बैक बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं। हालांकि, इन असफलता के बावजूद फैंस उनकी सालार की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि सालार का डायरेक्शन केजीएफ 2 के निर्देशक प्रशांत नील कर रहे हैं। फिल्म को लेकर अभी से ही बज बना हुआ है। अब फिल्म को लेकर दिलचस्प जानकारी सामने आई है कि इसमें केजीएफ 2 के धांसू स्टार यश शामिल हो गए हैं। वैसे, आपको बता दें कि जब सालार की घोषणा की गई थी, तभी से यह चर्चा है कि ये फिल्म प्रशांत नील के केजीएफ यूनिवर्स का हिस्सा होगी और अब ये बात कन्फर्म हो गई है।

Salaar में इतने मिनट का होगा यश का कैमियो

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सालार में प्रभास के साथ यश की जबरदस्त एंट्री होगी। वो इस फिल्म में एक दमदार कैमियो करते नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि सालार में यश का सिर्फ 5 मिनट का कैमियो होगा, जो केजीएफ 2 और सालार के वर्ल्ड को मिलाने का काम करेगा। आपको बता दें कि यश की फिल्म केजीएफ 2 पिछले साल यानी 2022 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इसने 1200 करोड़ का बिजनेस किया था।

ये भी पढ़ें...

क्या शाहरुख खान से पंगा ले रहा ये साउथ स्टार, खेलने जा रहा माइंड गेम

ऐसा क्या धमाका करने जा रही शाहरुख खान की Jawan, जिससे बन जाएगा इतिहास

इंडिया की तीसरी सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म बनी Gadar 2, अब इनपर निशाना

Raksha Bandhan: अभिषेक-श्वेता से सलमान-अलवीरा तक, PHOTOS में देखें 8 भाई-बहनों की सुपर-डुपर बॉन्डिंग

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 के लिए NBK ने ली हीरोइन से 37 गुना ज्यादा फीस! जानिए किसे कितने रुपए मिले
Dhurandhar Akshaye Khanna फिर बने खूंखार विलेन, अब साउथ की इस फिल्म में मचाएंगे तबाही!