अल्लू अर्जुन को मिला नेशनल अवार्ड, पुष्पा राज सहित पूरी फैमिली का था ऐसा रिएक्शन, वायरल हुआ वीडियो

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) तेलुगु इंडस्ट्री के सुपरस्टार है। 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्डस 2023 में जैसे ही उन्हें बेस्ट एक्टर का अवार्ड अनाउंस किया गया । उनकी पूरी फैमिली खुशी से झूमने लगी ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । 24 अगस्त की शाम नई दिल्ली में 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों ( 69th National Film Awards ) का ऐलान किया गया है। अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun) जिन्होंने पुष्पा राज के रूप में पूरे देश में पहचान स्थापित की है । उन्हें  ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा: द राइज के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का  पुरस्कार  दिया गया है।

अवार्ड का ऐलान होते ही झूमने लगी अल्लू की फैमिली

Latest Videos

अल्लू अर्जुन  तेलुगु इंडस्ट्री के सुपरस्टार है। नेशनल फिल्म अवॉर्डस 2023 में जैसे ही उन्हें बेस्ट एक्टर के लिए अवार्ड अनाउंस किया गया । उनकी पूरी फैमिली खुशी से झूमने लगी । टीवी पर अवार्ड्स को लाइव देख रहे अल्लू अर्जुन और उनके पिता अल्लू अरविंद ने एक दूसरे को कसकर गले लगा लिया । इस मौके पर उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी भी बेहद इमोशनल हो गईं ।

 

 

पुष्पा राज का रहा ऐसा रिएक्शन

अल्लू अर्जुन को अवार्ड का ऐलान होते ही घर पर मौजूद हर शख्स ने जोरदार क्लैपिंग करके जश्न मनाया । फिर अल्लू अर्जुन और उनके पिता अल्लू अरविंद एक दूसरे से गले लग गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अल्लू को उनकी इस पोस्ट पर बधाइयों का तांता लग गया है।

अल्लू अर्जुन ने राम चरण, जूनियर एनटीआर को छोड़ा पीछे

अल्लू अर्जुन ने नेशनल अवार्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। 68 सालों में तेलुगु इंडस्ट्री से बेस्ट एक्टर का अवार्ड हासिल करने वाले वे पहले एक्टर हैं।  इस पुरस्कार के लिए अल्लू अर्जुन का राम चरण और जूनियर एनटीआर से सीधा   मुकाबला था । सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की कैटेगिरी में आरआरआर के लिए जूनियर एनटीआर और राम चरण को नॉमिनेशन मिला था। इसके अलावा जय भीम के लिए सूर्या, कर्णन के लिए धनुष, मनाडु के लिए सिलंबरासन टीआर, सरपट्टा के लिए आर्य, नयट्टू के लिए अभिनेता जोजू जॉर्ज भी इस रेस में थे। बेस्ट एक्ट्रेस की दौड़ में आलिया भट्ट और कृति सेनन ने बाजी मारी है। इस रेस में कंगना रनौत, रेवती, लिजो मोल भी रेस में थीं ।

बता दें कि अल्लू अर्जुन ने पुष्पा राज के रूप में अपने दमदार परफॉरमेंस से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है । पुष्पा में अल्लू का स्वैग भी दर्शकों को बहुत पसंद आया था। एक्शन सीन तो बेहद एक्साइटमेंट बढ़ाने वाले थे।
ये भी पढ़ें-

कभी नहीं देखा देगा होगा उर्फी जावेद जैसा ब्लाउज डिजाइन, वायरल हो रहा वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts