
एंटरटेनमेंट डेस्क, Samantha Ruth Prabhu Allu Arjun congratulated ISRO Scientist । भारत का चंद्रयान 3 ( Chandrayaan 3 ) चंद्रमा पर लैंड चुका है । यह Indian Space Research Organization (ISRO) के लिए एक बड़ी अचीवमेंट का दिन है । देश के लोगों के साथ बॉलीवुड सेलेब्रिटी ने इसपर खुशी जताते हुए अपनी शुभकामनाएं वैज्ञानिकों को दी है । वहीं साउथ इंडस्ट्री के सुपर स्टार ने भी इस मौके पर अपने इमोशन शेयर किए हैं ।
चंद्रयान 3 की सॉफ्ट लैंडिंग
चंद्रयान 3 ने 23 अगस्त को शाम 6:04 बजे चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग की थी । भारत चंद्रमा के साउथ पोल पर उतरने वाला पहला देश बनकर उभरा है। इस मौके पर, मोहनलाल, अल्लू अर्जुन, विजय देवरकोंडा, कल्याणराम नंदमुरी और माधवन ने दिलखोल कर इसरो की तारीफ की है।
अल्लू अर्जुन ने दी बधाई
अपने ट्विटर हैंडल पर अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun ) ने ट्वीट किया, "इसरो को बधाई। अंतरिक्ष की खोज में भारत के लिए प्राउट मोमेंट ! #चंद्रयान 3 ने मून के साउथ पोल को स्पर्श करलिया है, जिससे भारत यह अचीवमेंट हासिल करने वाला पहला देश बन गया है ! जयहिंद ! #IndiaOnTheMoon."।
मोहनलाल ने साइंटिस्ट को दी शुभकामनाएं
साउथ सुपरस्टार मोहनलाल ( Mohanlal ) ने ट्वीट किया, "और फाइनली, साउथ पोल मानव जाति के लिए खुल गया। #चंद्रयान3 को चंद्रमा के साउथ पोल पर इतिहास रचने के लिए @isro के सभी साइंटिस्ट, टैक्नीशियन और स्टाफ मेंबर को बधाई ! देश को इस पर प्राउड है ! जय हिंद! #IndiaOnTheMoon।"
विजय देवरकोंडा, आर माधवन ने किया ट्वीट
विजय देवरकोंडा ( Vijay Deverakonda ) ने ट्वीट किया, ""Those smilesss :) पूरे देश में खुशी और प्राउड है।
सुपर स्टार आर माधवन ( R Madhavan ) ने इस मौके पर ट्वीट किया, "अचवीमेंट को डिटेल करने के लिए वर्डस नहीं हैं, जय हिंद, मेरा दिल प्राउड से भरा हुआ है ।
एक्ट्रेस सोभिता धूलिपाला और सामंथा रुथ प्रभु ने दी शुभकामनाएं
सामंथा रुथ प्रभु ( Samantha Ruth Prabhu ) ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर लिखा, "एक बार फिर। हम चांद पर उतरे। बधाई हो @isro.in #Chandrayaan3।"
सोभिता धूलिपाला ( Sobhita Dhulipala) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो पोस्ट की और लिखा, "बहुत ही एक्साइटमेंट बढ़ाने वाला । इतना इंसपायर करने वाला! @चंद्रयान_3 चंद्रमा पर सक्सेसफुल सॉफ्ट लैंडिंग कर चुका है। बधाई हो, भारत !
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।