Chandrayaan 3 पर प्रकाश राज ने उड़ाया मज़ाक, अब कहा- आपको कौन सा चायवाला दिख रहा ?

Published : Aug 21, 2023, 09:42 PM ISTUpdated : Aug 21, 2023, 10:03 PM IST
prakash raj birthday here is all about south bollywood actor lifestyle and property

सार

प्रकाश राज ने अपने ट्वीट में लिखा, “हेट केवल हेट ही देखती है… मैं #आर्मस्ट्रांग टाइम्स के एक चुटकुले का जिक्र कर रहा था… हमारे केरल चायवाला का जश्न मना रहा हूं… ट्रोलर को कौन सा चायवाला दिखाई दिया ?

एंटरटेनमेंट डेस्क, Prakash Raj clarifies Chandrayaan 3 joke । चंद्रयान-3 ( Chandrayaan 3 ) को मज़ाक बनाने वाले प्रकाश राज ( Prakash Raj ) को इंटरनेट पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है । इसके बाद साउथ सुपरस्टार ने एक बार फिर ट्विटर पर यूजर्स को जवाब दिया है । प्रकाश राज ने सफाई देते हुए कहा कि वे केवल मज़ाक कर रहे थे। वहीं नेटीजन्स ने  उनके इस रिप्लाई पर जमकर खरीखोटी सुनाई है।
 

चंद्रयान-3 पोस्ट पर प्रकाश राज

प्रकाश राज ने अपने ट्वीट में लिखा, “हेट केवल हेट ही देखती है… मैं #आर्मस्ट्रांग टाइम्स के एक चुटकुले का जिक्र कर रहा था… हमारे केरल चायवाला का जश्न मना रहा हूं… ट्रोल्स को कौन सा चायवाला दिखाई दिया ? अगर आपको कोई चुटकुला समझ नहीं आता है तो चुटकुला आप पर है.. बड़े हो जाओ #justasking.”
 


 

प्रकाश राज पर बोला हमला

प्रकाश की इस सफाई पर रिएक्ट देते हुए एक यूजर ने उनपर जमकर वार किया है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने लिखा, “अब आप रिएक्शन देखने के बाद हर चीज को मोल्ड कर देते हैं। अच्छा फन है प्रकाश।” “आपको क्लियरेंस देने की जरुरत क्यों महसूस हुई? क्या तुम्हें परेशानी हो रही है?” । 
 

प्रकाश राज ने जिस तरह से सफा्ई दी है, इस पर भी सवाल उठ रहे हैं। दरअसल उन्होंने कहा कि "हमारे केरल चायवाला का जश्न मना रहा हूं… ट्रोल्स को कौन सा चायवाला दिखाई दिया ?, एक्टर का ये कॉमेंट नेटीजन्स को पसंद नहीं आया है।  

प्रकाश राज की पोस्ट पर बढ़ा विवाद

यह पूरा विवाद रविवार को शुरू हुआ जब प्रकाश राज ने एक कार्टून ट्वीट किया था। कार्टून में बनियान और लुंगी पहने एक आदमी (पूर्व इसरो प्रमुख के सिवान का कैरिकेचर ) को चाय डालते हुए दिखाया गया है, जिसे उन्होंने "चंद्रमा से आने वाली फर्स्ट पिक" कहा है । इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "ब्रेकिंग न्यूज: - चंद्रमा से आने वाली पहली तस्वीर #VikramLander Wowww द्वारा #justasking ।”

ये भी पढ़ें-

मणिरत्नम ने डायरेक्ट करने के बाद एक बार भी नहीं देखी शाहरूख खान की फिल्म, देखें वजह

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

धुरंधर निकला 70 साल का एक्टर, जिसकी फिल्म ने 2 दिन में छाप डाले इतने सारे नोट
बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं The Raja Saab प्रभास की 7 हीरोइन, 5वीं को पहचानना मुश्किल