मणिरत्नम ने डायरेक्ट करने के बाद एक बार भी नहीं देखी शाहरूख खान की फिल्म, देखें वजह

Published : Aug 21, 2023, 07:26 PM IST
Mani Ratnam

सार

मणिरत्नम ने बताया, "मैंने 25 वर्षों में फिल्म नहीं देखी है, इसलिए मुझे नहीं पता कि यह कैसी है। मैंने केवल टुकड़े-टुकड़े ही देखे हैं, और वह भी म्यूट पर - या मेरी कोई अन्य फिल्म, इस मामले के लिए।' 

एंटरटेनमेंट डेस्क । मणि रत्नम ( Mani Ratnam ) का नाम साउथ में नहीं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सम्मान से लिया जाता है। उनके साथ काम करने के लिए टॉप स्टार हर समय तैयार रहते हैं। मणि रत्नम ने शाहरूख खान ( Shah Rukh Khan), ऐश्वर्या समेत कई लीड एक्टर के साथ फिल्में की हैं। मणि रत्नम अपने काम में इतने परफेक्ट हैं कि उन्हें फिल्म पूरी करने के बाद उसे देखने की फुर्सत तक नहीं रहती है।

मणिरत्नम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने रिलीज के बाद से शाहरुख खान की दिलसे फिल्म नहीं देखी है।

अपनी ही फिल्म नहीं देखते मणिरत्नम

मणि ने खुद एक्सेप्ट किया है कि उन्होंने पिछले 25 वर्षों में दिलसे फिल्म नहीं देखी है । वे यह नहीं बता सकते हैं कि यह समय की कसौटी पर कैसे खरी उतरी है, रत्नम ने यह भी बताया कि उन्होंने फिल्म के केवल कुछ पार्ट' ही देखे हैं और वह भी म्यूट करके। रत्नम ने बताया कि यह बात सिर्फ दिल से पर ही नहीं बल्कि उनकी बाकी सभी फिल्मों पर भी लागू होती है।

मणिरत्नम ने बताया, "मैंने 25 वर्षों में फिल्म नहीं देखी है, इसलिए मुझे नहीं पता कि यह कैसी है। मैंने केवल टुकड़े-टुकड़े ही देखे हैं, और वह भी म्यूट पर - या मेरी कोई अन्य फिल्म, इस मामले के लिए।'

दिलसे की डिटेल

फिल्म में शाहरुख खान ने ऑल इंडिया रेडियो एम्पलाई का किरदार निभाया था । इस मूवी में मनीषा कोइराला ने उत्तर-पूर्व आतंकवादी स्लीपर सेल के सदस्य मोइना की भूमिका निभाई थी। दिल से असम में उग्रवाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

दिल से में शाहरुख खान और मनीषा कोइराला के अलावा प्रीति जिंटा, मीता वशिष्ठ, अरुंधति राव, रघुबीर यादव और जोहरा सहगल ने अहम किरदार निभाए थे। 

 

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 के लिए NBK ने ली हीरोइन से 37 गुना ज्यादा फीस! जानिए किसे कितने रुपए मिले
Dhurandhar Akshaye Khanna फिर बने खूंखार विलेन, अब साउथ की इस फिल्म में मचाएंगे तबाही!