रजनीकांत दिखाएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ को 'Jailer', लखनऊ पहुंचे साउथ सुपरस्टार

 रजनीकांत की मूवी 'जेलर' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो चुकी है, वहीं साउथ सुपर स्टार ने अपडेट दी है कि वे शनिवार ( 19 अगस्त) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अपनी फिल्म देखेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Rajinikanth and CM Yogi Adityanath will watch Jailer । साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ( Rajinikanth ) की हालिया रिलीज़ मूवी 'जेलर' ( Jailer ) बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो गई है । ये मूवी हिंदी बेल्ट में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है । वहीं अब उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath) 19 अगस्त को जेलर देखेंगे । लखनऊ  में स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म के लीड एक्टर रजनीकांत भी मौजूद रहेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ देखेंगे जेलर

Latest Videos

रजनीकांत की मूवी 'जेलर' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो चुकी है, वहीं साउथ सुपर स्टार ने अपडेट दी है कि वे शनिवार ( 19 अगस्त) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अपनी फिल्म देखेंगे। तमिल सुपरस्टार और भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी शख्सियतों में से एक रजनीकांत 18 अगस्त शाम को लखनऊ पहुंचे हैं।

रजनीकांत ने दी मीटिंग की अपडेट

रजनीकांत ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ अपनी मीटिंग के बारे में अपडेट देते हुए कहा कि वे 19 अगस्त को मुख्यमंत्री के साथ जेलर देखेंगे।  फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए भगवान का शुक्रिया । एयरपोर्ट पर अपनी कार में बैठते हुए उन्होंने कहा, "सब भगवान का आशीर्वाद है।"

 दो साल के गैप के बाद रजनीकांत तमिल फिल्म ‘जेलर’ से सिल्वर स्क्रीन पर  वापसी कर रहे हैं । इस मूवी में एक जेलर ( रजनीकांत) एक कुख्यात  गैंग और उसके सरगना को जेल से भागने की हर कोशिश को नाकाम कर देता है ।

जेलर की कुल कमाई

सन पिक्चर्स की इंफर्मेशन के मुताबिक, फिल्म में तमन्ना और जैकी श्रॉफ भी हैं, इसने पहले हफ्ते में दुनिया भर में लगभग 375 करोड़ की कमाई की है। ये मूवी पूरे देश में बॉक्सऑफिस पर ज़बरदस्त कमाई कर रही है। 

ये भी पढ़ें- 
Ghoomar Movie Review: अभिषेक बच्चन का मास्टर स्ट्रोक, इन 6 वजह से जरूर देखें फिल्म

'OMG 2' के 24 कट्स, A सर्टिफिकेट बरसे गोविंद नामदेव, सेंसर बोर्ड को सुनाई खरीखोटी
 

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
झांसी अग्निकांड: कमिश्नर की जांच में सामने आ गई आग लगने की वजह, लिस्ट भी हुई जारी
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand