सार
Ghoomar Movie Review: अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की फिल्म घूमर शुक्रवार को सिनेमाघों में रिलीज हुई। फिल्म की कहानी एक रियल इंसीडेंट पर बेस्ड है, जिसे आर बाल्की ने बहुत ही शानदार तरीके से पेश किया है। पढ़ें फिल्म रिव्यू…
एंटरटेनमेंट डेस्क. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और सैयामी खेर (Saiyami Kher) की फिल्म घूमर (Ghoomar) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। डायरेक्टर आर बाल्की एक बार फिर दर्शकों के बीच मास्टर पीस लेकर आए है। महज 30 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म एक फीमेल क्रिकेटर अनिनी (सैयामी खेर) की कहानी है, जो इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट खेलने से पहले ही अपना दाहिना हाथ खो देती है। हाथ खोने के बाद हार और डिप्रेशन का शिकार अनिनी कैसे खुद को बूस्टअप करती है और अपनी हार को कैसे जीत में बदलती है, ये दिखाया गया है घूमर है। फिल्म का सबसे अहम हिस्सा है अभिषेक बच्चन, जिन्होंने एक शराबी कोच का रोल प्ले किया। अभिषेक ने स्क्रीन पर मास्टर स्ट्रोक खेला है और उनकी अदायगी की हर तरफ तारीफ हो रही है। नीचे पढ़ें फिल्म का रिव्यू...
Ghoomar की कहानी
आर बाल्की की फिल्म घूमर में अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर लीड रोल में है। सैयामी ने अनिनी नाम की एक ऐसी लड़की का रोल प्ले किया है, जिसका सपना इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट खेलना है। वहीं, अभिषेक बच्चन ने पदम सिंह सोढ़ी का किरदार निभाया है, जो पूर्व टेस्ट क्रिकेटर है। फिल्म की कहानी स्मूद चलती है और खबर आती है कि अनिनी का सिलेक्शन इंडियन क्रिकेट टीम में हो गया है। इंटरनेशनल लेवल पर मैच खेलने से पहले एक शानदार पार्टी होस्ट की जाती है, जिसमें अनिनी के साथ कुछ ऐसा होता है कि वह गुस्से में पार्टी छोड़कर चली जाती है। फिर अनिनी एक हादसे का शिकार हो जाती है और अपना दाहिना हाथ गंवा बैठती है। इसके बाद उसके सारे सपने चकनाचूर हो जाते हैं। वो इस कदर डिप्रेशन में चली जाती है कि खुद को मारना चाहती है। फिर उसकी लाइफ में पदम सिंह सोढ़ी की एंट्री होती है, जो उसे ताने मार-मारकर उसमें दोबारा खेलना का जज्बा पैदा करता है। फिर शुरू होता है अनिनी का बल्ले की जगह बॉल संभालने का सफर। कैसे सोढ़ी, अनिनी को बॉलर बनाते है और कैसे एक हाथ वाली खिलाड़ी का क्रिकेट टीम में सिलेक्शन होता, इन सारे सवालों का जवाब जानने के लिए फिल्म देखनी होगी।
कैसी है अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की एक्टिंग
फिल्म में अभिषेक बच्चन ने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है। एक शराबी बॉलिंग कोच का किरदार पूरी शिद्दत के साथ निभाया है। उन्होंने अपने रोल से सबको शॉक्ड कर दिया है। अभिषेक पूरी फिल्म में छाए हुए हैं। वहीं, सैयामी खेर ने दिल जीतने वाला काम किया है। उनको देखकर लगता है कि उन्होंने अपने किरदार को निभाने के लिए काफी मेहनत की है। फिल्म में शबाना आजमी, अंगद बेदी अपने-अपने रोल में परफेक्ट लगे है। इन सबसे ऊपर घूमर में सरप्राइज एलिमेंट हैं अमिताभ बच्चन।
फिल्म का डायरेक्शन और साउंड
फिल्म घूमर को आर बाल्की ने डायरेक्ट किया है और उन्होंने राहुल सेनगुप्ता और ऋषि विरमानी के साथ मिलकर इसकी कहानी लिखी है। फिल्म की कहानी शुरुआत में थोड़ी धीमी जरूर है, लेकिन फिर भी ये कॉन्सेप्ट के हिसाब फिट बैठती है। बाल्की ने फिल्म में खेलों में भेदभाव, शिक्षा, लैंगिक समानता और अंधविश्वास के मुद्दों को भी शानदार तरीके से उठाया है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी बहुत अच्छी है। अमित त्रिवेदी ने एक बार फिर अपने म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर को बेहतरीन तरीके से पेश किया है। उनका म्यूजिक हर किसी को थिरकने पर मजबूर करता है।
6 वजह से जरूर देखें फिल्म Ghoomer
1. आर बाल्की एक बार फिर शानदार फिल्म लेकर आए हैं। उनकी गुरु, पा, चीनी कम, पैडमैन जैसी फिल्में देखी है तो आपको घूमर भी देखनी चाहिए, जो लीक से थोड़ी हटकर मूवी है।
2. अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की घूमर एक मोटीवेशनल फिल्म है। इस फिल्म से सीख मिलती है कि कभी-कभी निगेटिव मोटिवेशन भी लाइफ को बूस्टअप कर देती है।
3. घूमर में दिखाया है कि कैसे एक पॉजिटिव सोच रखने वाला शख्स निगेटिव मोटीवेशन से सामने वाले के अंदर भूख और कुछ कर दिखाने का जज्बा पैदा करता है।
4. अभिषेक बच्चन हमेशा अपनी एक्टिंग से इंस्पायर्ड करते हैं और घूमर में तो उन्होंने मास्टर स्ट्रोक खेला है। 5 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर आए अभिषेक ने घूमर में अपने किरदार से सबको दीवाना बना दिया है।
5. बात सैयामी खैर की करें तो उनका बॉलीवुड करियर खास नहीं रहा है, लेकिन घूमर में उन्होंने जो कर दिखाया है, उसे देखने के बाद कोई भी उनका फैन बनने से खुद को नहीं रोक पाएगा।
6. पिछले साल क्रिकेट पर बेस्ड फिल्म 83 आई थी, जिसने दर्शकों को निराश किया था, लेकिन घूमर जो क्रिकेट पर ही बेस्ड है, देखने वालों में अलग जज्बा भर देगी। यह फिल्म उन लोगों के लिए मोटीवेशन का काम करेंगी जो हार और डिप्रेशन का शिकार होते हैं।
ये भी पढ़ें...
23 साल में अभिषेक बच्चन में की 43 फिल्में, अपने दम पर बस 2 करा पाए HIT
इन 7 सीक्वल से BOX OFFICE हिलाने आ रहे अक्षय कुमार, मचेगा जमकर गदर
दुनिया का इकलौता TV शो,जिसके सेट पर हुई 62 मौतें, मर सकता था लीड एक्टर
SRK की अबतक की सबसे महंगी 8 फिल्में, लिस्ट में TOP 3 में 1 FLOP भी