Tiger Nageswara Rao Teaser: इंडिया का सबसे बड़ा चोर बन लूटपाट मचाने आ रहा साउथ स्टार, टीजर देख रोंगटे खड़े

Published : Aug 17, 2023, 04:41 PM ISTUpdated : Aug 18, 2023, 09:39 AM IST
ravi teja tiger nageswara rao teaser

सार

Tiger Nageswara Rao Teaser. साउथ सुपरस्टार रवि तेजा की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर नागेश्वर राव का रोंगटे खड़े करने का वाला टीजर जारी हो गया है। फिल्म इसी साल 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके डायरेक्टर वामसी हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सुपरस्टार रवि तेजा (Ravi Teja) की फिल्म टाइगर नागेश्वर राव (Tiger Nageswara Rao) का टीजर मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया है। सामने आया टीजर रोंगटे खड़े करने वाला है। फिल्म में रवि तेजा इंडिया के सबसे बड़े चोर बनकर लूटपाट मचाने आ रहे हैं। 1.22 मिनट के टीजर में रवि तेजा पुलिस की नाक में दम करते दिख रहे हैं। 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म को अभिषेक अग्रवाल ने प्रोड्यूस किया है और इसके डायरेक्टर वामसी हैं। इसमें बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर और मुरली शर्मा भी नजर आएंगे।

रवि तेजा की एक्शन एंटरटेनर

तेलुगु स्टार रवि तेजा, जो फैन्स के बीच मास महाराजा के नाम से मशहूर हैं, एक और हार्डकोर एक्शन एंटरटेनर टाइगर नागेश्वर राव के साथ वापस आ रहे हैं। फिल्म का टीजर, जिसका शीर्षक टाइगर इनवेजन है, रिलीज किया गया है और इसे देखने के बाद फैन्स का उत्साह दोगुना हो गया है। टीजर में मैसी मूमेंटस, स्लो-मो शॉट्स, ग्रैंड सेट और रवि तेजा की स्क्रीन पर उपस्थिति से भरा है। टीजर में अनुपम खेर की भी झलक देखने को मिली। बता दें कि फिल्म को पांच अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। अलग-अलग भाषाओं के लिए सुपरस्टार्स के वॉइसओवर किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो वेंकटेश ने तेलुगु वर्जन के लिए तो शिव राजकुमार, कार्थी और दुलकिर सलमान ने कन्नड़, तमिल और मलयालम भाषाओं में टाइगर नागेश्वर राव के लिए वॉइसओवर किया है। वहीं, हिंदी के लिए जॉन अब्राहम ने वॉइसओवर किया है।

टाइगर नागेश्वर राव का टीजर देख फैन्स कर रहे कमेंट्स

जैसे ही फिल्म टाइगर नागेश्वर राव का टीजर रिलीज हुआ, रवि तेजा के फैन्स इसे एक रियल ब्लॉकबस्टर मूवी होने का दावा कर रहे हैं। एक ने लिखा- रवि तेजा सिर्फ एक्टिंग नहीं कर रहे हैं, वह सिर्फ अपने कैरेक्टर में जी रहे हैं। एक अन्य ने लिखा- क्या परिवर्तन, क्या रचनात्मकता, दृश्य, संवाद, एक्शन और स्केल। अगली पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर। एक ने लिखा- अब इसे मास महाराजा रवि तेजा की बॉक्स ऑफिस पर ठोस वापसी कहा जाएगा।

ये भी पढ़ें...

इन 7 सीक्वल से BOX OFFICE हिलाने आ रहे अक्षय कुमार, मचेगा जमकर गदर

दुनिया का इकलौता TV शो,जिसके सेट पर हुई 62 मौतें, मर सकता था लीड एक्टर

SRK की अबतक की सबसे महंगी 8 फिल्में, लिस्ट में TOP 3 में 1 FLOP भी

क्यों करना पड़ा था दयाबेन को बी-ग्रेड फिल्मों में काम, चौंका देगी वजह

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Mana Shankara Varaprasad Garu Box Office Day 3: 14 दिन में 2026 को मिली दूसरी 100 करोड़ी फिल्म
The Raja Saab 6 Day: धड़ाधड़ गिर रही प्रभास की फिल्म की कमाई, इतना हुआ कलेक्शन