Tiger Nageswara Rao Teaser: इंडिया का सबसे बड़ा चोर बन लूटपाट मचाने आ रहा साउथ स्टार, टीजर देख रोंगटे खड़े

Tiger Nageswara Rao Teaser. साउथ सुपरस्टार रवि तेजा की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर नागेश्वर राव का रोंगटे खड़े करने का वाला टीजर जारी हो गया है। फिल्म इसी साल 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके डायरेक्टर वामसी हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सुपरस्टार रवि तेजा (Ravi Teja) की फिल्म टाइगर नागेश्वर राव (Tiger Nageswara Rao) का टीजर मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया है। सामने आया टीजर रोंगटे खड़े करने वाला है। फिल्म में रवि तेजा इंडिया के सबसे बड़े चोर बनकर लूटपाट मचाने आ रहे हैं। 1.22 मिनट के टीजर में रवि तेजा पुलिस की नाक में दम करते दिख रहे हैं। 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म को अभिषेक अग्रवाल ने प्रोड्यूस किया है और इसके डायरेक्टर वामसी हैं। इसमें बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर और मुरली शर्मा भी नजर आएंगे।

Latest Videos

रवि तेजा की एक्शन एंटरटेनर

तेलुगु स्टार रवि तेजा, जो फैन्स के बीच मास महाराजा के नाम से मशहूर हैं, एक और हार्डकोर एक्शन एंटरटेनर टाइगर नागेश्वर राव के साथ वापस आ रहे हैं। फिल्म का टीजर, जिसका शीर्षक टाइगर इनवेजन है, रिलीज किया गया है और इसे देखने के बाद फैन्स का उत्साह दोगुना हो गया है। टीजर में मैसी मूमेंटस, स्लो-मो शॉट्स, ग्रैंड सेट और रवि तेजा की स्क्रीन पर उपस्थिति से भरा है। टीजर में अनुपम खेर की भी झलक देखने को मिली। बता दें कि फिल्म को पांच अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। अलग-अलग भाषाओं के लिए सुपरस्टार्स के वॉइसओवर किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो वेंकटेश ने तेलुगु वर्जन के लिए तो शिव राजकुमार, कार्थी और दुलकिर सलमान ने कन्नड़, तमिल और मलयालम भाषाओं में टाइगर नागेश्वर राव के लिए वॉइसओवर किया है। वहीं, हिंदी के लिए जॉन अब्राहम ने वॉइसओवर किया है।

टाइगर नागेश्वर राव का टीजर देख फैन्स कर रहे कमेंट्स

जैसे ही फिल्म टाइगर नागेश्वर राव का टीजर रिलीज हुआ, रवि तेजा के फैन्स इसे एक रियल ब्लॉकबस्टर मूवी होने का दावा कर रहे हैं। एक ने लिखा- रवि तेजा सिर्फ एक्टिंग नहीं कर रहे हैं, वह सिर्फ अपने कैरेक्टर में जी रहे हैं। एक अन्य ने लिखा- क्या परिवर्तन, क्या रचनात्मकता, दृश्य, संवाद, एक्शन और स्केल। अगली पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर। एक ने लिखा- अब इसे मास महाराजा रवि तेजा की बॉक्स ऑफिस पर ठोस वापसी कहा जाएगा।

ये भी पढ़ें...

इन 7 सीक्वल से BOX OFFICE हिलाने आ रहे अक्षय कुमार, मचेगा जमकर गदर

दुनिया का इकलौता TV शो,जिसके सेट पर हुई 62 मौतें, मर सकता था लीड एक्टर

SRK की अबतक की सबसे महंगी 8 फिल्में, लिस्ट में TOP 3 में 1 FLOP भी

क्यों करना पड़ा था दयाबेन को बी-ग्रेड फिल्मों में काम, चौंका देगी वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा