Independence Day : राम चरण की दुधमुंह बेटी Klin Kaara ने फहराया तिरंगा, उपासना ने शेयर की पिक्स

उपासना ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “अमामा और थाथा के साथ अनमोल पल। क्लिनकारा का पहला स्वतंत्रता दिवस।” तस्वीर में उपासना की मां शोभना को अपने पिता अनिल के साथ अपनी पोती को गोद में लिए देखा जा सकता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क : साउथ सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना (Ram Charan wife Upasana) कोनिडेला ने मंगलवार ( 15 अगस्त) को अपनी नवजात बेटी क्लिन कारा कोनिडेला ( Klin Kara Konidela) के साथ कुछ तस्वीरें की शेयर की हैं । उपासना की बेटी का ये पहला स्वतंत्रता दिवस था । राम चरण की फैमिली ने इस समारोह की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

उपासना ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “अमामा और थाथा के साथ अनमोल पल। क्लिनकारा का पहला स्वतंत्रता दिवस।” तस्वीर में उपासना की मां शोभना को अपने पिता अनिल के साथ अपनी पोती को गोद में लिए देखा जा सकता है।

Latest Videos

 

 

 

 

 

वायरल तस्वीर में उपासना की मां शोभना को अपने पिता अनिल के साथ अपनी पोती को गोद में लिए हुए देखा जा सकता है । इस मौके के लिए क्लिन कारा को नेशनल फ्लैग फहराते देखा जा सकता था, हालांकि इस दौरान उनका चेहरा नज़र नहीं आ रहा था । क्लिनकारा ने एक बेहद प्यारी यलो और सफेद फ्रॉक ड्रेस पहनी थी।

बेटी की क्यूटनेस पर फिदा हुए दर्शक

उपासना द्वारा तस्वीरें शेयर करने के तत्काल बाद, उनके फ्रेंडस और फैंस ने कॉमेंट सेक्शन में रेड हार्ट इमोटिकॉन शेयर किए हैं। फैंस ने बच्चे के लिए प्रेयर की है। म चरण और उपासना कामिनेनी ने 20 जून को अपने पहले बच्चे का वेलकम किया था । इस कपल ने अपनी बेटी का नाम क्लिन कारा कोनिडेला रखा है।

राम चरण ने किया स्पेशल पोस्ट

वहीं राम चरण ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा है, "चेंचू आदिवासी देवी- भवरम्मा देवी ( Chenchu tribal goddess- Bhawramma Dev )के आशीर्वाद से हम अपनी प्यारी पोती को इंट्रड्यूस कराते हैं। क्लिन कारा कोनिडेला, ललिता सहस्रनामम से लिया गया नाम एक बदलान शुद्धिकरण एनर्जी का प्रतीक है जो आध्यात्मिकता लाता है।" जागृति - ढेर सारा प्यार - सुरेखा, शोभना, चिरंजीवी और अनिल।"

ये भी पढ़ें- 

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने भी मनाया आज़ादी का जश्न, Elli AvrRam, मीनाक्षी दीक्षित,लेखा प्रजापति का वीडियो हुआ वायरल

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM