बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने भी मनाया आज़ादी का जश्न, Elli AvrRam, मीनाक्षी दीक्षित,लेखा प्रजापति का वीडियो हुआ वायरल

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक्ट्रेस एली अवराम ( Elli AvrRam ), मीनाक्षी दीक्षित ( Meenakshi Dixit ) , लेखा प्रजापति ( lekha prajaapati ) ने ट्रेडीशनल लुक में तिरंगा लहराते हुए आज़ादी के जश्न में शिरकत की है ।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क, Independence Day 2023 । 15 अगस्त 1947 को भारत देश आजाद हुआ था । मंगलवार को देश में आज़ादी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। बॉलीवुड में भी सेलेब्रिटी इंडिपेंडेस डे सेलीब्रेशन में शिरकत कर रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक्ट्रेस एली अवराम ( Elli AvrRam ), मीनाक्षी दीक्षित ( Meenakshi Dixit ) , लेखा प्रजापति ( lekha prajaapati ) ने ट्रेडीशनल लुक में तिरंगा लहराते हुए आज़ादी के जश्न में शिरकत की है । तीनों एक्ट्रेस व्हाइट ड्रेस में अपनी क्यूट मुस्कान के साथ कैमरे को पोज देते हुए दिखी । 

Related Video