शूटिंग के दौरान संजय दत्त के सिर में चोट: टांके लगे, लेकिन आराम करने की बजाय काम पर लौटे संजू बाबा

संजय दत्त पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बन रही फिल्म 'डबल इस्मार्ट' की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में राम पोथनेनी की मुख्य भूमिका है। 8 मार्च 2024 को यह फिल्म तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज की जाएगी।

Gagan Gurjar | Published : Aug 14, 2023 2:01 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. संजय दत्त इन दिनों बैंकाक में अपकमिंग फिल्म 'डबल इस्मार्ट' की शूटिंग में व्यस्त हैं। हालांकि, इसके सेट से उनके फैन्स के लिए खबर अच्छी नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की एक सीक्वेंस की शूटिंग करते वक्त वे बुरी तरह घायल हो गए हैं। दावा यहां तक किया जा रहा है कि संजू के सिर में  टांके आए हैं। हालांकि, इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है। लेकिन कहा जा रहा है कि संजय दत्त के साथ यह हादसा एक फाइट सीन की शूटिंग के दौरान हुआ है।

तलवारबाजी के सीन में घायल हुए संजू बाबा

एक रिपोर्ट में प्रोडक्शन टीम से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा है, "वे एक बड़ी एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे थे, जिसमें तलवारबाजी शामिल थी। इसी दौरान वे बुरी तरह चोटिल हो गए। इसके बाद संजू को तुरंत ही नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।" बताया जा रहा है कि संजू को आई चोट इतनी गहरी नहीं है, फिर भी उन्हें टांके लगाने पड़े। कथिततौर पर संजय दत्त अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं और उन्होंने अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट को ध्यान में रखते हुए आराम करने की बजाय शूटिंग जारी रखने का फैसला लिया है।

अप्रैल में भी संजय दत्त घायल हुए थे 

 फिल्म शूटिंग के दौरान संजय दत्त के घायल होने का यह पहला मौका नहीं है। इसी साल अप्रैल में वे तब भी चोटिल हो गए थे, जब वे कन्नड़ फिल्म 'KD' की शूटिंग कर रहे थे। उस वक्त भी उन्होंने जरूरी ट्रीटमेंट लिया और फिर फिल्म की शूटिंग पर लौट गए थे। यानी कि बीते 4 महीने में यह दूसरा मौक़ा है, जब संजय दत्त शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं।

8 मार्च 2024 को रिलीज होगी ‘डबल इस्मार्ट’

बात 'डबल इस्मार्ट' की करें तो इस फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ कर रहे हैं और इसमें राम पोथनेनी की मुख्य भूमिका है। संजय दत्त ने 29 जुलाई को सोशल मीडिया पर इस फिल्म से अपना फर्स्ट लुक रिलीज किया था और इसके कैप्शन में लिखा था, "जनता के डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ और एनर्जेटिक यंग उस्ताद राम पोथनेनी के साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात है। इस साइंस फिक्शन मॉस एंटरटेनर डबल इस्मार्ट में बिग बुल का किरदार निभाकर बेहद खुश हूं। इस सुपरटैलेंटेड टीम का हिस्सा बनकर एक्साइटेड हूं और 8 मार्च 2024 को इस फिल्म के रिलीज होने का इंतज़ार कर रहा हूं।"

 

 

और पढ़ें…

KBC में पूछे गए 15 सबसे महंगे सवाल, कोई 5 करोड़ तो को 7.5 करोड़ का

Read more Articles on
Share this article
click me!