36 साल की महिला से रेप केस में कन्नड़ एक्टर गिरफ्तार, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का भी आरोप

Published : Aug 13, 2023, 06:23 PM IST
Virendra Babu Kannda Actor

सार

2011 में पर्दे पर 'स्वयं काशी' जैसी फिल्म दे चुके कन्नड़ अभिनेता वीरेंद्र बाबू को रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन पर महिला से पैसे और सोना हड़पने का आरोप भी लगा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कन्नड़ फिल्मों के एक्टर और प्रोड्यूसर वीरेंद्र बाबू कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। उन पर रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगा है, जिसके बाद शनिवार को कोडिगेहल्ली (बेंगलुरु) पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। दावा किया जा रहा है कि वीरेंद्र बाबू बीते दो साल से 36 साल की एक महिला का रेप कर रहे है, उसे ब्लैकमेल कर रहे थे और उससे पैसा और सोना हड़प रहे थे। बता दें कि वीरेंद्र बाबू को 2011 में रिलीज हुई 'स्वयं काशी' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

दोस्ती, कॉफ़ी और फिर रेप

एक रिपोर्ट के मुताबिक़, वीरेंद्र बाबू ने पहले चिकमंगलूर की रहने वाली महिला से दोस्ती की। फिर उसे घर बुलाया और उसकी कॉफ़ी में नशीला पदार्थ मिलाकर उसका यौन शोषण किया। इतना ही नहीं, वीरेंद्र बाबू ने अपने इस घिनौने कृत्य की रिकॉर्डिंग भी कर ली, जिसके आधार पर वे महिला को ब्लैकमेल करने लगे और उसे ऑनलाइन 15 लाख रुपए देने के लिए मजबूर किया। बताया जा रहा है कि वीरेंद्र बाबू ने पीड़िता को 30 जुलाई को बेंगलुरु बुलाया और उसे बंदूक की नोक पर अपनी कार में बैठाकर ले गए। उन्होंने उस महिला से नगदी, सोना और कीमती सामान छीन लिया और फिर उसे सड़क किनारे फेंक दिया। इस घटना के बाद पीड़िता पुलिस थाने पहुंची और वीरेंद्र बाबू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस बीच वीरेंद्र बाबू के पास से एक पैन ड्राइव, उनके मोबाइल फोंस और लैपटॉप पुलिस ने जब्त कर लिए हैं।

पहले भी विवादों में रहे वीरेंद्र बाबू

यह पहला मौक़ा नहीं है, जब वीरेंद्र बाबू का नाम किसी विवाद में आया है। वे पहले भी कंट्रोवर्सीज में रह चुके हैं। 2022 में उन पर 1.8 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप लगा था। ख़बरों के मुताबिक़, उन्होंने विधानसभा और लोकसभा में फर्जी इलेक्शन टिकट के नाम पर यह ठगी की थी। उनके खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज हुई थी, जिसमें कहा गया था कि वीरेंद्र बाबू और उनके सहयोगी एक चैरिटेबल ट्रस्ट, कर्नाटक रक्षाना पेड और न्यूज यूट्यूब चैनल चलाते हैं। उन्होंने एक कोर कमिटी बनाने और इसके सदस्यों को हर महीने 10 हजार रुपए की सैलरी देने का झूठा वादा किया था।

और पढ़ें…

पाकिस्तान को उसकी औकात बतातीं 13 फ़िल्में, लिस्ट में 3 मुस्लिम स्टार की

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

प्रभास की The Raja Saab ने 3 दिन में मचाया तहलका, बना डाले 5 धुरंधर रिकॉर्ड
Mana Shankara Vara Prasad Garu: चिरंजीवी की नई फिल्म देखते फैन की मौत, सामने आया वीडियो