रजनीकांत ने किए भगवान बद्रीनाथ के दर्शन, सुपरस्टार को देख उत्साहित हुए लोग, खूब क्लिक की सेल्फी

Published : Aug 13, 2023, 08:18 AM ISTUpdated : Aug 13, 2023, 08:38 AM IST
Rajinikanth At Badrinath Dham

सार

Rajinikanth At Badrinath Dham. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर हाल ही में रिलीज हुई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। वहीं, फिल्म रिलीज के साथ रजनीकांत चार धाम की यात्रा पर निकल गए थे। हाल ही में उन्होंने बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन किए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म जेलर 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया। पहले ही दिन फिल्म ने 48.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। आपको बता दें कि फिल्म रिलीज के साथ ही रजनीकांत चारों धाम की यात्रा पर निकल गए थे। हाल ही में वे बद्रीनाथ धाम पहुंचे, जहां से उनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बद्रीनाथ धाम पहुंचकर उन्होंने मंदिर में भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए और महा आरती में भी हिस्सा लिया। मंदिर में दर्शन करने पहुंचे रजनीकांत को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। अपने बीच सुपरस्टार को पाकर लोगों में एक अलग ही उत्साह देखा गया। कईयों ने उनके साथ फोटोज के साथ सेल्फी भी क्लिक की।

सिम्पल लुक में नजर आए रजनीकांत

बद्रीनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे रजनीकांत बेहद सिम्पल लुक में नजर आए। इस दौरान उन्होंने ब्लू कलर की शर्ट, ट्राउजर के साश शॉल और स्निकर्स से अपने लुक को कम्पलीट किया था। उन्होंने कहा कि भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर उनका मन संतुष्ट और अभिभूत है। वे ऐसे समय में पवित्र यात्रा कर रहे है जब उनकी फिल्म जेलर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। कहा जा रहा है कि वे 15 अगस्त तक उत्तराखंड में ही रहेंगे।

10 अगस्त को रिलीज हुई रजनीकांत की जेलर

आपको बता दें कि करीब 2 साल बाद रजनीकांत ने फिल्म जेलर के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। उनकी जेलर की रिलीज का फैन्स काफी समय से इंतजार कर रहे थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के साथ अच्छा कलेक्शन करना शुरू कर दिया। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म जल्दी ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। फिल्म ने दो दिन में ही 75.35 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। बता दें कि फिल्म में रजनीकांत ने एक पुलिस ऑफिसर के साथ ही पिता का भी किरदार निभाया है। फिल्म में जैकी श्रॉफ के अलावा शिवराज कुमार राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया, वसंत रवि, योगी बाबू, मोहनलाल लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें...

KBC 15: 2 लाइफलाइन हटेगी तो 2 की होगी एंट्री, गेम शो में होंगे 7 बदलाव

ओपनिंग डे पर अबतक सबसे ज्यादा कमाई वाली 10 मूवीज में 3 Flop स्टार्स की

कोख में ही मर गया था Rani Mukerji का बच्चा, 3 साल बाद किया खुलासा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 का तख्ता पलट, NBK की फिल्म की कमाई में भयानक गिरावट-चौथे दिन इतना कमाया
Akhanda 2 Day 3: NBK की फिल्म छाप रही ताबड़तोड़ नोट, 3 दिन में कमा डाले इतने करोड़