Jailer Day 1 Collection: रजनीकांत का कमाल, आदिपुरुष-पठान के बाद साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी जेलर

Published : Aug 11, 2023, 08:18 AM ISTUpdated : Aug 11, 2023, 08:31 AM IST
Jailer Box Office Day 1 Collection

सार

Jailer Box Office Day 1 Collection. रजनीकांत की फिल्म जेलर गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। जेलर का ओपनिंग डे कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए है। ये इस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरसस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी की है। गुरुवार को रिलीज उनकी जेलर (Jailer) के पहले दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए है। शुरुआती अनुमानों की मानें तो फिल्म को पहले ही दिन शानदार ओपनिंग मिली है। फिल्म ने फर्स्ट डे 45 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। इस आंकड़े के साथ जेलर साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है। बता दें कि ओपनिंग कमाई के मामले में शाहरुख खान की पठान (Pathaan) ने 57 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, प्रभास की आदिपुरुष (Adipurush) ने पहले दिन 37 करोड़ रुपए (हिंदी) कमाए थे। आदिपुरुष ने भारत में पहले दिन 86.75 करोड़ का कलेक्शन किया था।

जेलर को 70% की शानदार ऑक्यूपेंसी मिली

रजनीकांत की फिल्म जेलर के सभी वर्जन को को देखते हुए पूरे देश में सुबह के शो में 70% की शानदार ऑक्यूपेंसी मिली। दोपहर में, कुछ वृद्धि हुई, लेकिन शाम के शो के बाद से इसमें जबरदस्त उछाल आया। इस तरह के क्रेज के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है और भारतीय बॉक्स ऑफिस (सभी भाषाओं) पर पहले दिन 45 करोड़ की कमाई की। कहा जा रहा है कि अभी रात के शो के कमाई के आंकड़े आना बाकी है। इतनी बंपर ओपनिंग के साथ, जेलर ने आदिपुरुष (87 करोड़) और पठान (57 करोड़) के बाद इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 2023 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग डे दर्ज कर ली है। इसने नंदामुरी बालकृष्ण की वीरा सिम्हा रेड्डी (34 करोड़) को बिग गेप के साथ पीछे छोड़ दिया है।

वीकेंड पर Jailer पर लेगी 100 करोड़ का आंकड़ा

रजनीकांत की फिल्म जेलर के ओपनिंग डे कलेक्शन को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म अपने पहले ही वीकेंड पर 100 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो जेलर तमिलनाडु में इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने यहां करीब 23 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके बाद कहा जा रहा है कि कर्नाटक में फिल्म ने अच्छी कमाई की है।

ये भी पढ़ें...

इन 4 हीरोइनों ने रिजेक्ट की Gadar, फिर अमीषा पटेल हुई थी फिल्म में IN

अक्षय कुमार की इन 10 फिल्मों की पहले दिन की कमाई जान घूम जाएगा माथा

Gadar 2: सनी देओल ने क्यों किया फीस के साथ समझौता, चौंकाने वाला खुलासा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 Day 3: NBK की फिल्म छाप रही ताबड़तोड़ नोट, 3 दिन में कमा डाले इतने करोड़
2025 में रिलीज हुईं साउथ की 6 सबसे महंगी फ़िल्में, BO पर सभी हुईं फ्लॉप