फिल्म जेलर के ऑनलाइन लीक हो जाने से इसके मेकर परेशान हैं । अमेरिका में फिल्म के प्रीमियर के कुछ घंटों बाद ये मूवी ऑनलाइन उपलब्ध हो गई है। यह फ़िल्म अब एचडी प्रिंट में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
एंटरटेनमेंट डेस्क । रजनीकांत ( Rajinikanth ) की अवेटेड फिल्म ‘जेलर’ आखिरकार रिलीज़ हो गई है। पहले शो के बाद फैंस और एंटरटेनमेंट फील्ड से जुड़े एनालिस्ट ने जेलर की जमकर तारीफ की है। नेल्सन के डायरेक्शन वाली फिल्म के ऐलान के साथ दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।
जेलर 10 अगस्त को रिलीज़ हुई है। इसमें रजनीकांत सहित तमन्ना और राम्या कृष्णन लीड रोल में हैं। इसमें मलयालम सिनेमा के क्लासिक एक्टर मोहनलाल ( Mohanlal ) और कन्नड़ फिल्म सुपरस्टार शिव राजकुमार ( Shiva Rajkumar ) भी हैं। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ ( Jackie Shroff ) ने भी इस मूवी में अहम भूमिका निभाई है।
जेलर ऑनलाइन हुई लीक
वहीं फिल्म जेलर के ऑनलाइन लीक हो जाने से इसके मेकर परेशान हैं । अमेरिका में फिल्म के प्रीमियर के कुछ घंटों बाद ये मूवी ऑनलाइन उपलब्ध हो गई है। यह फ़िल्म अब एचडी प्रिंट में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। सूत्रों के मुताबिक, ''जेलर'' ऑनलाइन पायरेसी का शिकार हुई है । फिल्म को टोरंट साइटों पर पायरेटेड वर्जन उपलब्ध किया गया है ।
पायरेसी के खिलाफ बेअसर हुआ कानून
यह पहली बार नहीं है कि किसी फिल्म को रिलीज होते ही ऑनलाइन रिलीज़ कर दिया हो, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की इस तरह के लीक का सामना करना पड़ा है, फिल्म इंडस्ट्री में पायरेटेड वर्जन उपलब्घ कराना एक आम समस्या बनती जा रही है । पायरेसी को रोकने के लिए सरकार ने कई नियम बनाए हैं। हालांकि बिना लाइसेंस वाली कई साइट्स पर फिल्में उपलब्ध करा दी जाती हैं।
एचडी प्रिंट पर उपलब्ध
जेलर को कई वेबसाइटों पर लीक कर दिया गया है। इसे एचडी में देख या डाउनलोड किया जा सकता है। इसे कई वेबसाइटों पर 360p, 480p और यहां तक कि 1080p में डाउनलोड किया जा सकता है ।
एशियानेट न्यूज, किसी भी प्रकार की पायरेसी को सपोर्ट नहीं करती है ।
ये भी पढ़ें-
करन जौहर को इस बात से हुई थी सबसे ज्यादा तकलीफ, कहा- अभी तो कपड़े उतार दिए हैं सबने