Jailer: नाचते-गाते रजनीकांत की फिल्म देखने पहुंचे लोग, हर तरफ जश्न का माहौल, एक सुर में बोले- ब्लॉकबस्टर

Published : Aug 10, 2023, 10:22 AM IST
Rajinikanth Film Jailer

सार

Rajinikanth Film Jailer. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। एक फिर रजनीकांत की फिल्म रिलीज के साथ उत्सव जैसा माहौल नजर आ रहा है। लोग फिल्म देखने ढोल पर नाचते-गाते पहुंचे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. नेल्सन दिलीप कुमार (Nelson Dilipkumar) द्वारा निर्देशित, रजनीकांत (Rajinikanth) की एक्शन एंटरटेनर फिल्म जेलर (Jailer) दुनियाभर में गुरुवार को रिलीज हो गई है। फिल्म में रजनीकांत मुथुवेल पांडियन की भूमिका निभा रहे हैं। माना जा रहा है कि फिल्म रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। गुरुवार को रिलीज फिल्म का पहला शो देखने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। सिनेमाघरों के बहार उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। थिएटर्स के बाहर लोग ढोल की थाप पर लोग जमकर नाचे। इतना ही नहीं कईयों ने महाआरती के साथ फिल्म देखने की शुरुआत की। इससे जुड़े कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बता दें कि फिल्म के रजनीकांत के साथ तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, मोहनलाल, जैकी श्रॉफ, शिवा राजकुमार, सुनील, योगी बाबू भी हैं।

 

 

 

 

रजनीकांत की जेलर रिलीज के साथ ग्रैंड सेलिब्रेशन

रजनीकांत की फिल्म की रिलीज का फैन्स हमेशा ही इंतजार करते हैं। उनकी फिल्म रिलीज को एक उत्सव की तरह मनाया है। जेलर की रिलीज के साथ ही ग्रैंड सेलिब्रेशन हो रहा है। तमिलमाडू के एक सिनेमाघर मंजूनाथ थिएटर के बाहर रजनीकांत के बड़े-बड़े कटआउट लगाए गए और उनपर फूलों की माला भी पहनाई गई। थिएटर के बाहर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है हजारों की संख्या में लोग फिल्म देखने आए है। भीड़ इतनी ज्यादा है कि पैर तक रखने की जगह नहीं है। बेंगलुरु के लक्ष्मी थिएटर के बाहर जमकर पटाखे फोड़े गए।

 

 

रजनीकांत की फिल्म जेलर क लेकर मन रहा जश्न

रजनीकांत के फैन्स दुनियाभर के कई सिनेमाघरों के बाहर जेलर की रिलीज का जश्न मना रहे हैं। उनके फैन्स बड़ी संख्या में फिल्म देखने पहुंचे क्योंकि दो साल बाद उनकी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। तमिलनाडु के अलावा कई जगहों पर जेलर के शो पहले ही शुरू हो गए थे और फैन्स ने रजनीकांत की फिल्म का जबरदस्त स्वागत किया। सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म का आनंद लेने के लिए कई फैन्स आधी रात से ही सिनेमाघरों बाहर में इकट्ठा होने लगे थे ताकि वे जश्न की तैयारी कर सके।

 

 

देश ही नहीं विदेश में भी जेलर को लेकर मना जश्न

रजनीकांत की फिल्म जेलर का क्रेज सिर्फ साउथ इंडिया में ही नहीं बल्कि संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और अन्य कई विदेशी देशों में भी देखने को मिल रहा है। रजनीकांत के फैन्स ने कुछ विशेष समारोहों के साथ उनकी फिल्म का स्वागत किया है। फैन्स सिनेमाघरों के अंदर की तस्वीरें शेयर कर बता रहे है कि वे अपने उत्साह को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं और सिनेमाघरों के अंदर भारी भीड़ यह साबित करती है कि रजनीकांत पांच दशकों से अपनी फिल्मों से धमाल मचा रहे हैं। तमिलनाडु में जेलर के शो सुबह 9 बजे से शुरू हुए।

 

 

दुनियाभर में 9000 स्क्रीन पर रिलीज हुई जेलर

नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित जेलर में रजनीकांत एक पुलिस ऑफिर का रोल प्ले कर रहे हैं और फिल्म में उनका डुअल शेड देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो जेलर को दुनियाभर में 9000 से ज्यााद स्क्रीनों पर रिलीज किया गया है। फिल्म को लेकर दुनियाभर में भारी क्रेज देखने क मिल रहा है। फिल्म के सभी शोज हाउसफुल हैं। कहा जा रहा है कि जेलर को लेकर रविवार तक एडवांस बुकिंग हो चुकी है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिव्यू आ रहे हैं।

 

 

ओपनिंग डे पर 60 करोड़ कमा सकती है जेलर

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो रजनीकांत की फिल्म जेलर का क्रेज और एडवांस बुकिंग को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है यह फिल्म ओपनिंग डे पर करीब 60 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। अगर ऐसा होता है जेलर इस साल सबसे बड़ी ओपनिंग साबित होगी और शाहरुख खान की फिल्म पठान से आगे निकल जाएगी। बता दें कि पठान ने पहले दिन 57 करोड़ का कारोबार किया था।

ये भी पढ़ें...

कोई 72 तो कोई 87 साल का, इस उम्र में भी मूवीज में एक्टिव हैं 10 हीरो

Jailer देखने से पहले नजर डाले रजनीकांत की सबसे कमाऊ 8 फिल्मों पर

Jailer : रजनीकांत की Fees सुन खुला रह जाएगा मुंह, जानें बाकियों की रकम

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

मोहनलाल की दृश्यम 3 के मेकर्स का बड़ा दांव, क्या खतरे में अजय देवगन की Drishyam 3?
थलापति विजय की जन नायगन के शो हाउसफुल, पहले ही दिन फोड़ डालेगी बॉक्स ऑफिस