पत्नी को अंतिम विदाई देते फूट-फूटकर रो पड़े कन्नड़ स्टार विजय राघवेन्द्र, वैकेशन के दौरान हुआ था निधन

विजय राघवेन्द्र की पत्नी स्पंदना राघवेन्द्र की पार्थिव देह उनके पिता के घर पहुंची थी। इस दौरान उनके कई शुभचिंतकों ने वहां पहुंचकर उन्हें अंतिम विदाई दी। स्पंदना ने 2007 में विजय राघवेन्द्र से शादी की थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कन्नड़ एक्टर विजय राघवेन्द्र की पत्नी स्पंदना राघवेन्द्र का अंतिम संस्कार बुधवार (9 अगस्त) को बेंगलुरु में किया गया। इस दौरान विजय राघवेन्द्र बुरी तरह टूट गए। श्मशान घाट में वे फूट-फूटकर रो पड़े। इस दौरान वहां मौजूद कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार 'KGF' फेम यश ने उन्हें गले लगाकर ढाढस बंधाया। इस मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद विजय राघवेन्द्र के फैन्स भावुक हो रहे हैं।

7 अगस्त को हुआ था स्पंदना का निधन

Latest Videos

स्पंदना राघवेन्द्र का निधन 7 अगस्त को थाईलैंड में हो गया था। वे वहां पति विजय राघवेन्द्र के साथ वैकेशन मनाने गई थीं। बताया जा रहा है कि बैंकाक में स्पंदना का ब्लड प्रेशर अचानक से लो हो गया, जो उनके हार्ट अटैक की वजह बना। बैंकाक में ही स्पंदना का पोस्टमॉर्टम हुआ और फिर उनकी डेड बॉडी को भारत पहुंचा दिया गया।

पिता के घर पहुंची थी स्पंदना की पार्थिव देह

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, स्पंदना की पार्थिव देह थाईलैंड से इंडिया उनके पिता बी. के शिवराम के मल्लेश्वरम, बेंगलुरु स्थित निवास पर पहुंची थी। यहां स्पंदना को श्रद्धांजलि देने ना केवल दोनों पक्षों के फैमिली मेंबर्स, बल्कि कई शुभचिंतक भी पहुंचे थे।

अभी सिर्फ 42 साल की स्पंदना राघवेन्द्र

स्पंदना राघवेन्द्र अभी सिर्फ 42 साल की थीं। उनके पिता बी. के. शिवराम असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस हैं। 2007 में स्पंदना की शादी कन्नड़ स्टार विजय राघवेन्द्र से हुई थी। उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम शौर्य रखा है।

एक्ट्रेस भी थीं स्पंदना राघवेन्द्र

स्पंदना राघवेन्द्र पेशे से एक्ट्रेस भी थीं। 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'अपूर्वा' से उन्हें पहचान मिली थी, जिसमें रविचंद्रन की मुख्य भूमिका थी। बात विजय राघवेन्द्र की करें तो वे कन्नड़ फिल्मों के जाने-माने अभिनेता हैं। उन्होंने 'सीताराम बोनी केस नं. 18', 'यदा-यदा ही धर्मस्य' और 'फेयर एंड लवली' जैसी फिल्मों में काम किया है। दिवंगत कन्नड़ स्टार पुनीत राजकुमार रिश्ते में विजय राघवेन्द्र के कजिन थे।

और पढ़ें…

सनी लियोनी का शॉकिंग खुलासा- मुंबई बारिश की भेंट चढ़ीं 3 इम्पोर्टेड कार

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM