पत्नी को अंतिम विदाई देते फूट-फूटकर रो पड़े कन्नड़ स्टार विजय राघवेन्द्र, वैकेशन के दौरान हुआ था निधन

Published : Aug 09, 2023, 10:01 PM ISTUpdated : Aug 09, 2023, 10:07 PM IST
Vijay Raghavendra Wife Spandana Raghavendra

सार

विजय राघवेन्द्र की पत्नी स्पंदना राघवेन्द्र की पार्थिव देह उनके पिता के घर पहुंची थी। इस दौरान उनके कई शुभचिंतकों ने वहां पहुंचकर उन्हें अंतिम विदाई दी। स्पंदना ने 2007 में विजय राघवेन्द्र से शादी की थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कन्नड़ एक्टर विजय राघवेन्द्र की पत्नी स्पंदना राघवेन्द्र का अंतिम संस्कार बुधवार (9 अगस्त) को बेंगलुरु में किया गया। इस दौरान विजय राघवेन्द्र बुरी तरह टूट गए। श्मशान घाट में वे फूट-फूटकर रो पड़े। इस दौरान वहां मौजूद कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार 'KGF' फेम यश ने उन्हें गले लगाकर ढाढस बंधाया। इस मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद विजय राघवेन्द्र के फैन्स भावुक हो रहे हैं।

7 अगस्त को हुआ था स्पंदना का निधन

स्पंदना राघवेन्द्र का निधन 7 अगस्त को थाईलैंड में हो गया था। वे वहां पति विजय राघवेन्द्र के साथ वैकेशन मनाने गई थीं। बताया जा रहा है कि बैंकाक में स्पंदना का ब्लड प्रेशर अचानक से लो हो गया, जो उनके हार्ट अटैक की वजह बना। बैंकाक में ही स्पंदना का पोस्टमॉर्टम हुआ और फिर उनकी डेड बॉडी को भारत पहुंचा दिया गया।

पिता के घर पहुंची थी स्पंदना की पार्थिव देह

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, स्पंदना की पार्थिव देह थाईलैंड से इंडिया उनके पिता बी. के शिवराम के मल्लेश्वरम, बेंगलुरु स्थित निवास पर पहुंची थी। यहां स्पंदना को श्रद्धांजलि देने ना केवल दोनों पक्षों के फैमिली मेंबर्स, बल्कि कई शुभचिंतक भी पहुंचे थे।

अभी सिर्फ 42 साल की स्पंदना राघवेन्द्र

स्पंदना राघवेन्द्र अभी सिर्फ 42 साल की थीं। उनके पिता बी. के. शिवराम असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस हैं। 2007 में स्पंदना की शादी कन्नड़ स्टार विजय राघवेन्द्र से हुई थी। उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम शौर्य रखा है।

एक्ट्रेस भी थीं स्पंदना राघवेन्द्र

स्पंदना राघवेन्द्र पेशे से एक्ट्रेस भी थीं। 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'अपूर्वा' से उन्हें पहचान मिली थी, जिसमें रविचंद्रन की मुख्य भूमिका थी। बात विजय राघवेन्द्र की करें तो वे कन्नड़ फिल्मों के जाने-माने अभिनेता हैं। उन्होंने 'सीताराम बोनी केस नं. 18', 'यदा-यदा ही धर्मस्य' और 'फेयर एंड लवली' जैसी फिल्मों में काम किया है। दिवंगत कन्नड़ स्टार पुनीत राजकुमार रिश्ते में विजय राघवेन्द्र के कजिन थे।

और पढ़ें…

सनी लियोनी का शॉकिंग खुलासा- मुंबई बारिश की भेंट चढ़ीं 3 इम्पोर्टेड कार

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Kiara Advani ने Toxic में दी इतनी खास परफॉरमेंस, इंटरनेशनल आर्टिस्ट ने दी ट्रेनिंग
Toxic Bold Scene Actress: कौन है यश के साथ 'टॉक्सिक' के बोल्ड सीन में दिखी हीरोइन?