जब तक प्रभास की Salaar का ट्रेलर नहीं आता तब तक फिल्म से जुड़ा कोई भी शख्स कुछ नहीं बोलेगा, जानें क्यों ?

Published : Aug 07, 2023, 02:56 PM IST
prabhas salaar part 1 ceasefire

सार

Prabhas Salaar Part 1 Ceasefire. प्रभास और प्रशांत नील की फिल्म सालार पार्ट 1 सीजफायर के ट्रेलर लॉन्च से पहले मूवी के स्टार्स को मीडिया से बात करने से रोक दिया गया है, ऐसा क्यों किया गया, इसकी जानकारी भी सामने आई है। फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म सालार: पार्ट 1 - सीजफायर (Salaar Part 1 Ceasefire) की रिलीज का फैन्स काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म अगले महीने की 28 तारीख को रिलीज हो रही है। मूवी रिलीज से पहले इससे जुड़ी एक अजीब खबर सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सालार को लेकर फैन्स द्वारा सोशल मीडिया पर कई जानकारियां लीक की जा रही है। इस बात को ध्यान में रखते हुए फिल्म मेकर्स ने एक फैसला लिया है। सालार से जुड़े स्टार्स और क्रू को आदेश दिए है कि वे फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले मीडिया से बात नहीं करेंगे। फिल्म मेकर्स प्रोजेक्ट को लेकर हाई लेवल की गोपनीयता बनाए रखना चाहते हैं।

Salaar के ट्रेलर की वजह से उठाया मेकर्स ने ऐसा कदम

फिल्म सालार से जुडे़ एक करीबी सूत्र का कहना है कि सालार: पार्ट 1 - सीजफायर के स्टार्स फिल्म की कहानी से संबंधित किसी भी जानकारी को जनता के सामने आने से बचाने के लिए मीडिया में कोई इंटरव्यू नहीं देंगे। मेकर्स चाहते हैं कि दर्शकों को इसका खास अनुभव मिले, जो ट्रेलर में देखने को मिलेगा। मेकर्स सबकुछ सीक्रेट रखने चाहते है और किसी भी तरह को कोई रिस्क उठाने के मूड में नहीं हैं। हालांकि, ट्रेलर लॉन्च की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, ये कन्फर्म है।

Prabhas की सालार ट्रेलर को लेकर अपडेट

इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र ने अनुमान लगाते हुए बताया कि प्रभास की फिल्म सालार का ट्रेलर एक महीने अंदर रिलीज किया जा सकता है। तब तक मूवी की स्टारकास्ट को मीडिया से दूर रहने के लिए कहा गया है ताकि फिल्म के बारे में कोई भी जानकारी पब्लिकली लीक ना हो। हाल ही में कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म में कोई इंटरनेशनल एक्टर भी है। टीजर में टीनू आनंद अंग्रेजी में बात कर रहे थे और अंतरराष्ट्रीय सैनिकों को दिखाया गया था, जो कुछ ग्लोबल जुड़ाव का संकेत दे रहे थे। मेकर्स नहीं चाहते कि इस बारे में किसी को भी कोई हिंट मिले और फिल्म का कोई भी हिस्सा समय से पहले लीक हो।

400 करोड़ के बजट वाली Salaar

डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म एक्शन-थ्रिलर मूवी सालार में प्रभास, श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू लीड रोल में हैं। 400 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म का निर्माण होम्बले फिल्म्स के तहत विजय किरगांदुर ने किया है। फिल्म को 28 सितंबर को एक साथ तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...

सबसे पहले इस TV शो के 1000 एपिसोड पूरे, यह एकता कपूर का सीरियल नहीं

6 महीने में रिलीज होगी 10 फिल्में, सबसे ज्यादा इंतजार इस साउथ स्टार का

OMG 2 Vs Gadar 2 : कौन किस पर भारी, BOX OFFICE पर मचेगा घमासान

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Thalapathy Vijay के करियर की सबसे लंबी फिल्म होगी जन नायगन, इतना है रनटाइम
Akhanda 2 का तख्ता पलट, NBK की फिल्म की कमाई में भयानक गिरावट-चौथे दिन इतना कमाया