Pushpa 2 के खूंखार विलेन का फर्स्ट लुक देख खड़े हुए रोंगटे, मूवी में अल्लू अर्जुन से होगी जोरदार टक्कर

Pushpa 2 Makers Unveil First Look Of Fahadh Faasil. साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 में विलेन का किरदार निभा रहे फहद फासिल का पहला लुक शेयर किया है, जिसमें वह खूंखार नजर आ रहे हैं। उनका लुक देख कईयों के रोंगटे खड़े हो गए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) की शूटिंग इन दिनों जारी है। फिल्म में फहद फासिल (Fahadh Faasil) लीड विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं, जो 8 अगस्त को 41 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर फिल्म के मेकर्स ने मूवी से जुड़ा उनका पहला लुक शेयर किया है। रिवील हुए लुक में फहद बेहद खूंखार नजर आ रहे हैं। सुकुमार द्वारा निर्देशित पुष्पा: द रूल मोस्ट अवेटेड पैन इंडिया फिल्मों में से एक है। बता दें कि 2021 में रिलीज प्रीक्वल से तेलुगु सिनेमा में फहद फासिल की शुरुआत की थी। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्टर को पुष्पा 1 में पुलिस इंस्पेक्टर भंवर सिंह शेखावत के रूप में क्लाइमैक्स में दिखाया गया था। आपको बता दें कि पुष्पा 2 को 450 करोड़ के बजट में तैयार किया जा रहा है।

 

Latest Videos

 

फहद फासिल का फर्स्ट लुक

पुष्पा द रूल में फहद फासिल का अच्छा खासा किरदार देखने को मिलेगा। उनके 41वें जन्मदिन पर मेकर्स ने पुष्पा 2 से उनका पहला लुक जारी किया। सामने आए लुल में वह गंजे और स्टाइलिश तरीके से सिगरेट पीते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रोडक्शन हाउस माइथरी मूवी मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा- "टीम #पुष्पा2दरूल मोस्ट टैलेंटेड #फहदफासिल को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई देती है। भंवर सिंह शेखावत सर प्रतिशोध के साथ बड़े पर्दे पर वापस आएंगे।" जैसे ही उनका पहला लुक जारी किया गया, फैन्स ने कमेंट्स करना शुरू कर दिया। एक ने लिखा- एपिक के लिए आमने-सामने के लिए तैयार। एक अन्य ने लिखा- #Pushpa2TheRule से बड़ी उम्मीद, अगर फहद का किरदार सफल होता है तो पुष्पा 2 अकल्पनीय रिकॉर्ड बनाएगी।

Pushpa 2 की रिलीज डेट

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के सीक्वल की रिलीज डेट अभी घोषित नहीं की गई है। अल्लू अर्जुन और फहद फासिल के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना, धनुंजय, राव रमेश, सुनील और अजय घोष लीड रोल में हैं। फिल्म में संगीत देवी श्री प्रसाद का है, जिन्होंने प्रीक्वल में श्रीवल्ली, ऊ अंतवा और सामी सामी जैसे चार्टबस्टर गाने बनाए थे।

ये भी पढ़ें...

सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल को देख सभी हैरान पर किस बात पर हो रहा शक

35000 के हाईटेक कप में कॉफी पीते हैं शाहरुख खान, होश उड़ा देंगे फीचर्स

1 मामले में साउथ स्टार पड़ा सनी देओल-अक्षय कुमार पर भारी, लाएगा तूफान

सनी देओल की रिजेक्ट फिल्में जिसने की वो हुआ Flop, SRK-बिग बी लिस्ट में

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM