रजनीकांत की 'जेलर' देखकर खुश हुए मुख्यमंत्री, डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार ने किया इस तरह रिएक्ट

Published : Aug 11, 2023, 09:45 PM ISTUpdated : Aug 11, 2023, 11:40 PM IST
Nelson Dilipkumar

सार

इस बीच 11 अगस्त को डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की और फिल्म देखने के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के रिएक्शन का खुलासा किया है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । रजनीकांत ( Rajinikanth ) की 'जेलर' ( Jailer ) को हर तरफ से तारीफें मिल रही हैं । डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार ( Nelson Dilipkumar ) ने फैंस के साथ इस बात को शेयर किया है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने फिल्म देखी है ।

नेल्सन दिलीपकुमार ने शेयर की सीएम के साथ तस्वीर

रजनीकांत की न्यू रिलीज मूवी 'जेलर' का ज़बरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। रिलीज के पहले दिन साउथ इंडस्ट्री थिएटर के बाहर पैर रखने के लिए जगह नहीं थी । वहीं दूसरे दिन भी थिएटर हाउसफुल रहे । इस बीच 11 अगस्त को डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की और फिल्म देखने के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के रिएक्शन का खुलासा किया है ।

एमके स्टालिन ने देखी 'जेलर'

रजनीकांत की रिलीज़ के पहले ही दिन फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली है । मार्केट एक्सपर्ट रमेश बाला ने साउथ के साथ-साथ विदेशों से 'जेलर' के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़े शेयर किए हैं । जेलर की रिलीज़ के दूसरे दिन नेल्सन दिलीपकुमार ने ट्विटर पर सीएम एमके स्टालिन के साथ एक तस्वीर शेयर की है । वहीं सीएम ने फिल्म देखने के बाद पूरी टीम को कांग्रेचुलेट किया है ।

डायरेक्टर ने तस्वीर के साथ लिखा, "#जेलर देखने के लिए माननीय मुख्यमंत्री @mkstalin सर को बहुत-बहुत धन्यवाद... सभी सराहना और इंसपरेशन के लिए धन्यवाद सर, कलाकार और क्रू रियल में आपके विचारों से खुश हैं।"

 


 

जेलर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

नेल्सन दिलीपकुमार की मूवी से रजनीकांत दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है । अपने फेवरेट का स्टार को सिने पर्दे पर देखते ही फैंस क्रेज़ी हो गए । कई लोगों ने इस दौरान जमकर आतिशबाजी की करते हुए रजनी के पोस्टर पर दूध उड़ेला था। सिनेमाघरों के बाहर फैंस ढोल के साथ डांस करते हुए दिखे । फैंस ने 'जेलर' के बारे में अपनी रिव्यू ट्विटर पर शेयर किए हैं।

ये भी पढ़ें- 
नोरा फतेही के साथ डांस करते-करते स्टेज से गिरे सलमान खान, वायरल हो रहा VIDEO

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 New Release Date: अब इस तारीख को आएगी NBK की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'अखंड 2'?
वो 6 फिल्में, जिन्होंने रजनीकांत को बनाया सुपरस्टार, सबने किया 100CR+ का बिजनेस