Kantara 2 Big Update: इसी साल नवंबर में शूटिंग शुरू करेंगे ऋषभ शेट्टी, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

Published : Aug 21, 2023, 04:21 PM IST
Rishab Shetty Kantara 2

सार

Rishab Shetty Kantara 2. 2022 में बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचाने वाली साउथ फिल्म कंतारा का अब सीक्वल आ रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग इसी साल नवंबर में शुरू होगी। फिल्म के डायरेक्टर और लीड एक्टर ऋषभ शेट्टी ही होंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 2022 में आई फिल्म कंतारा (Kantara) ने उम्मीद से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया था। महज 16 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 400.90 करोड़ की कमाई कर सभी का मुंह बंद कर दिया था। डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की इस फिल्म ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाढ़े थे, जब केजीएफ 2 और आरआरआर जैसी फिल्में धूम मचा रही थी। अब फिल्म के सीक्वल को लेकर बिग अपडेट सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषभ फिल्म का सीक्वल बनाने के लिए मूड में है। कहा जा रहा है कि मूवी की शूटिंग इसी साल नवंबर में शुरू होगी। इतना ही नहीं फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील की गई है।

पूरा हुआ कंतारा 2 का राइटिंग वर्क

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि ऋषभ शेट्टी और उनकी टीम ने मूवी की कहानी लिखने का काम पूरा कर लिया है। फिलहाल, मूवी के प्री-प्रोडक्शन काम पर टीम फोकस कर रही है। जहां फिल्म का पहला पार्ट ऋषभ शेट्टी के होम टाउन कंडापुरा में शूट किया गया था, वहीं कंतारा 2 को मुख्य रूप से मैंगलोर में शूट किया जाएगा। इस जगह पर फिल्म की स्क्रिप्ट के हिसाब से जंगल, लैंड और पानी सब मौजूद हैं। सूत्र ने बताया कि कंतारा 2 का बजट और कलाकार का चयन बिग लेवल पर किया जाएगा। इसे चार महीने के शेड्यूल में बड़े पैमाने पर फिल्माया जाएगा। मूवी से जुडे़ सूत्र ने पिंकविला को बताया कि मेकर्स का अगले साल की पहली तिमाही तक शूटिंग खत्म करने का प्लान हैं और 2024 के अंत में इसको रिलीज करने की प्लानिंग है।

16 करोड़ के बजट में बनी थी कंतारा

2022 में रिलीज हुई फिल्म कंतरा को मेकर्स ने 16 करोड़ के बजट में तैयार किया था। ये फिल्म इतिहास, मिथक और लोक कथाओं पर बेस्ड थी। फिल्म में लोक नृत्य, संगीत और त्योहारों को बहुत ही शानदार तरीके से पेश किया गया था। फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ दर्शकों को आकर्षित करना शुरू कर दिया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400.90 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। फिल्म एक बड़ी कमर्शियल हिट साबित हुई थी। इतना ही नहीं 2022 में आई यश की फिल्म केजीएफ 2 के बाद कन्नड़ में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करना वाली फिल्म बनी थी। यह 2022 की भारत में चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी थी।

ये भी पढ़ें...

4 को पछाड़ 5वीं सबसे कमाऊ फिल्म बनी गदर 2, बनेगा 1 नया रिकॉर्ड भी

सबसे बड़ा सवाल, क्या सलमान खान का New Look तेरे नाम 2 के लिए

पंकज त्रिपाठी की 8 वेब सीरीज-फिल्मों को बिना 1 रुपए खर्च किए यहां देखे

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 की 5 हीरोइन, सब NBK से 48 साल तक छोटी, जो मां बनी उसकी उम्र भी 6 साल कम
Akhanda 2 OTT: जानें कब और कहां रिलीज होगी फिल्म, ओटीटी रिलीज डेट हुई रिवील