
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'चंद्रयान 3' (Chandrayaan 3) का मजाक उड़ाना प्रकाश राज (Prakash Raj) को भारी पड़ गया है। उनके खिलाफ कर्नाटक के बागलकोट जिले में पुलिस शिकायत दर्ज हुई है। शिकायतकर्ता ने 58 साल के प्रकाश के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस बात की जानकारी मंगलवार को पुलिस ने अपने एक बयान में दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पुलिस ने अपने बयान में कहा है, "चंद्रयान 3 मिशन को लेकर की गई पोस्ट के संदर्भ में प्रकाश राज के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। हिंदू संगठनों के नेताओं ने बागलकोट जिले के बानाहट्टी पुलिस स्टेशन में प्रकाश राज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और एक्शन की मांग की है।"
क्या है प्रकाश राज का यह पूरा विवाद
प्रकाश राज ने रविवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें एक आदमी का कैरिकेचर था, जो लुंगी पहनकर चाय डालता नजर आ रहा था। पोस्ट के कैप्शन में प्रकाश ने लिखा था, "ब्रेकिंग न्यूज़- विक्रम लैंडर द्वारा चंद्रमा की पहली पिक्चर आ गई है।" प्रकाश की यह पोस्ट आते ही X पर हंगामा मच गया। लोगों ने कमेंट बॉक्स में रिएक्शन देते हुए प्रकाश की जमकर खबर ली। यहां तक कि लोग उन्हें देशद्रोही और गद्दार बताने तक से नहीं चूके। मसलन एक यूजर ने प्रकाश राज को ट्रोल करते हुए लिखा है, "चंद्रयान भारत राष्ट्र का प्रोजेक्ट है। हम जैसे करोड़ों भारतीय अपने मन की अतल गहराइयों से कामना कर रहे हैं कि हमारा चंद्रयान अभियान सफल हो और आप हैं...। आप पार्टी और राष्ट्र का अंतर भूल गए? सुधर कीजिए भाई साहब।"
प्रकाश राज ने दी थी पोस्ट पर सफाई
जब सोशल मीडिया पर प्रकाश राज की क्लास लगी तो उन्होंने अपनी पोस्ट पर सफाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "नफरत को केवल नफरत दिखती है। मैं आर्मस्ट्रॉन्ग के वक्त के चुटकुले का रिफ्रेंस दे रहा था...हमारे केरल के चायवाला को सेलिब्रेट कर रहा था...ट्रोल्स ने कौनसा चायवाला देखा? अगर आपको जोक समझ नहीं आया तो जोक आप पर है। बड़े हो जाओ।"
और पढ़ें…
पाकिस्तान की 3 सबसे अमीर एक्ट्रेस, इंडियन के मुकाबले कुछ भी नहीं
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।