
Prabhas The Raja Saab Release Date: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म कल्की 2898 एडी के धमाके के बाद फैन्स लंबे समय से उनकी फिल्म द राजा साब (The Raja Saab) की रिलीज की इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट मेकर्स द्वारा बार-बार पोस्टपोन करने से फैन्स उदास हो गए थे। लेकिन अब मूवी से जुड़ी ताजा जानकारी सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने आखिरकार फिल्म द राजा साब की रिलीज डेट फाइनल कर दी है। बता दें कि फिल्म इसी साल 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इतना ही नहीं फिल्म का टीजर 16 जून को रिवील किया जाएगा।
आपको बता दें कि प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म द राजा साब इसी साल 10 अप्रैल को रिलीज होनी थी। इसके पहले भी कई बार फिल्म की रिलीज को टाला गया। हालांकि, अब फाइनल डेट रिवील कर दी गई है। फिल्म डायरेक्टर मारुती ने अपने ट्विटर पर फिल्म को लेकर अपडेट शेयर की की। उन्होंने मूवी का नया पोस्टर शेयर कर लिखा- "वो दिन जो बड़े पर्दे पर एक फेस्टिवल का वादा करता है, जैसा कि हम सभी ने अपने प्यारे प्रिय #प्रभास को देखने का सपना देखा था। आगे भी बहुत सारे रोमांचक दिन आने वाले हैं। #TheRajaSaab." बता दें कि इस फिल्म का निर्माण टीजी विश्व प्रसाद ने पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले किया है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी कार्तिक पलानी ने की है, जबकि थमन एस ने फिल्म का संगीत तैयार किया है।
डायरेक्टर मारुती की फिल्म द राजा साब की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में प्रभास के साथ लीड रोल में मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिधि कुमार है। बताया जा रहा है कि फिल्म में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी नजर आ सकते हैं। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। कहा जा रहा है कि फिल्म में प्रभास डबल रोल में नजर आएंगे। साथ ही उन्हें स्क्रीन पर पहली बार कॉमेडी करते भी फैन्स देखेंगे। द राजा साब पैन इंडिया फिल्म है, जिसे तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में एकसाथ दुनियाभर में रिलीज किया जाएगा। खबरों की मानें तो फिल्म काबजट 400 करोड़ है।