The Raja Saab Trailer: हॉरर-कॉमेडी का मिक्चर है प्रभास की फिल्म का ट्रेलर, एक बड़ा सस्पेंस भी

Published : Sep 29, 2025, 06:17 PM ISTUpdated : Sep 29, 2025, 06:45 PM IST
prabhas film the raja saab trailer

सार

प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म द राजा साब का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया। डायरेक्टर मारुती की फिल्म का सामने आया ट्रेलर काफी मजेदार है। इसमें हॉरर-कॉमेडी और एक्शन का मिक्चर देखने को मिला। बता दें कि फिल्म 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघर में रिलीज होगी।

साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म द राजा साब को देखने का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। ये एक तेलुगु हॉरर कॉमेडी एक्शन फिल्म है, जिसे पीपल मीडिया फैक्ट्री और आईवीवाई एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म का ट्रेलर सोमवार को रिवील किया गया। ट्रेलर रिलीज होते ही ये सोशल मीडिया पर छा गया। फैन्स ट्रेलर वीडियो देखकर लगातार इस पर कमेंट्स कर रहे हैं। आपको बता दें कि डायरेक्टर मारुती की ये फिल्म 9 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। इसमें प्रभास के साथ संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, बोनम ईरानी, जरीना वाहब, वेन्नेला किशोर, ब्रह्मानंदम, योगी बाबू आदि लीड रोल में हैं।

क्या खास है प्रभास की फिल्म राजा साब के ट्रेलर में

प्रभास की फिल्म द राजा साब का ट्रेलर 3.34 मिनट का है। इसमें हॉरर-कॉमेडी के साथ एक्शन भी देखने को मिल रहा है। ट्रेलर की शुरुआत में प्रभास को दिखाया गया है और पीछे से आवाज आती है- अपनी आंखें बंद करो और गहरी सांस लो। फिर प्रभास सपना देखते हैं और बैकग्राउंड में कोई यहां आहा नाचे-नाचे.. गाने बचता है। सपने में बड़ी सी हवेली, खूबसूरत राजकुमारी और डरावना मंजर देखकर उनकी आंखें खुल जाती है और उन्हें जोरदार झटका लगता है। इसके बाद एक पुश्तैनी हवेली दिखाई जाती है, जिसके उत्तराधिकारी प्रभास हैं। वो सालों से बंद बड़ी इस खंडहर हवेली में एंट्री लेते हैं, यहां पहुंचकर पता चलता है कि ये एक रहस्यमय और भूतिया हवेली है। यहां कई गहरे राज दफन हैं। ट्रेलर आखिर में सबसे बड़ा सस्पेंस देखने को मिला। प्रभास डबल रोल में नजर आए। बता दें कि प्रभास ने फिल्म के ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयय किया है। इसपर लिखा है- #TheRajaSaab की दुनिया में आपका स्वागत है। ट्रेलर रिलीज हो गया है। आप सभी से 9 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में मुलाकात होगी। @director_maruthi @duttsanjay @vishwaprasad.tg @peoplemediafactory. ट्रेलर देखकर देवी रमन नाम के यूजर ने लिखा- किंग ऑफ इंडियन सिनेमा। नवीन नाम के एक यूजर ने लिखा- एक और ब्लॉकबस्टर आ रही है। माना नाम के यूजर ने लिखा- प्रभास ने आग लगा दी। श्रीपति नाम के यूजर ने लिखा- इसे देखने का इंतजार नहीं कर सकते। बाबू नाम के यूजर ने लिखा- ये नया है, अजीब है, प्रभास को इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा।

ये भी पढ़ें... 10 फिल्मों से प्रभास लाएंगे बॉक्स ऑफिस पर सुनामी, पर 2025 में एक भी नहीं होगी रिलीज

कब रिलीज होगी द राजा साहब

प्रभास की फिल्म द राजा साहब पहले इसी साल 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन काम पूरा नहीं होने के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया। आपको बता दें कि पहले इस मूवी का नाम राजा डिलक्स था। मूवी 9 जनवरी 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

ये भी पढ़ें... OG बनी पवन कल्याण की सबसे कमाऊ फिल्म, 2025 में अब बस एक तेलुगु फिल्म को पछाड़ना बाकी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

The Raja Saab Box Office Day 7: प्रभास की फिल्म का हफ्ता पूरा, बजट से कितनी दूर द राजा साब
Neil Nitin Mukesh ने अब इस इंडस्ट्री में की एंट्री? एक्शन मूवी से फर्स्ट लुक रिवील